प्रदेश में इस वर्ष गरीबों के लिये बनेंगे 10 लाख आवास : शिवराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 अप्रैल 2017

प्रदेश में इस वर्ष गरीबों के लिये बनेंगे 10 लाख आवास : शिवराज

10lakhs-house-for-poor-shivraj
दमोह 12 अप्रैल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस वर्ष प्रदेश में गरीबों के लिये 10 लाख आवास बनाये जायेंगे। श्री चौहान आज यहां अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके लिये राज्य सरकार पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि जमा करवायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबों के कल्याण के लिये राज्य सरकार ने एजेंडा तैयार किया है। राज्य में करीब 5 करोड़ 50 लाख व्यक्ति को एक रुपये किलो पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्व-सहायता समूह को आर्थिक मदद, पंचायत एवं नगरीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण, शिक्षकों के पद पर 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को जल्द ही नशा-मुक्त बनाया जायेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे शराब के साथ तम्बाखू का सेवन भी छोड़ें। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल से प्रदेश में 'ग्रामोदय से भारत उदय' अभियान चलाया जायेगा। सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्रामसभा होगी। उन्होंने मिशन 'ग्रीन दमोह' की सराहना की और जिले में प्रत्येक नागरिक एक पौधा लगाये और गाँव में एक तालाब तैयार करने का संकल्प ले। उन्होंने 'नमामि देवि नर्मदे' की प्रस्तुति देने वाले अनहद कला केन्द्र के बाल कलाकारों और जेपीबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं को 25-25 हजार की राशि भेंट की। उन्होंने मेले में पहुँचने पर स्वागत से इन्कार किया। कहा कि दैनिक भास्कर के चेयरमेन रमेशचन्द्र अग्रवाल का आकस्मिक निधन हो गया है। श्री अग्रवाल सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हुए थे। उन्होंने श्री अग्रवाल को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने मेले में 355 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण के साथ 50 हजार हितग्राही को 19 हजार 426 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किये। वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि यहां सामाजिक सरोकार के कामों में हमेशा आगे रहा है। 29 अप्रैल को दमोह में सामूहिक विवाह समारोह रखा गया है। समारोह में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 1000 जोड़ों का विवाह करवाया जायेगा। यहां 13 किलोमीटर का बायपास तैयार हो गया है। शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना में 1850 मकान नगरपालिका द्वारा और 950 आवास अटल आश्रय योजना में तैयार किये जा रहे हैं। शहर में पाइप-लाइन बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पंचम नगर सिंचाई योजना पूर्णता की ओर है। इससे 25 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: