49 हजार लोगों ने चुना नोटा का विकल्प - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 अप्रैल 2017

49 हजार लोगों ने चुना नोटा का विकल्प

49thousand-vote-for-notaनयी दिल्ली 26 अप्रैल, दिल्ली नगर निगम चुनाव में सभी उम्मीदवारों को खारिज करने :नोटा: के विकल्प को 49 हजार लोगों ने अपनाया। आज हुई मतगणना के बाद जारी चुनाव परिणाम के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मतप्रतिशत में नोटा की हिस्सेदारी 0.69 प्रतिशत दर्ज की गयी। दिल्ली के राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि निगम चुनाव के दौरान कुल नोटा वोट की संख्या 49235 रही। इसमें नोटा का सर्वाधिक :19762 वोट: इस्तेमाल उत्तरी दिल्ली नगर निगम में किया गया जबकि दक्षिणी निगम में 19190 और पूर्वी निगम में 10283 नोटा वोट डाले गये। निगम चुनाव में मतदाताओं को नोटा का विकल्प पहली बार मुहैया कराया गया था। श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना के दौरान कंप्यूटर सर्वर संबंधी मामूली तकनीकी परेशानियां भी सामने आयी। इसकी वजह से मतगणना स्थल पर मतगणना से जुड़े ताजा आंकड़े जारी करने के लिये लगायी गयी एलइडी स्क्रीन कुछ समय के लिये बाधित हुईं। हालांकि इन्हें जल्द ही दुरस्त कर लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: