स्वच्छ धन अभियान में 60 हजार लोगों को जारी हाेंगे नोटिस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

स्वच्छ धन अभियान में 60 हजार लोगों को जारी हाेंगे नोटिस

60-thousand-notice-will-be-issued-under-clean-money-campaignनयी दिल्ली 14 अप्रैल, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने नोटबंदी के बाद कालेधन के खुलासे के लिए शुरू किये गये स्वच्छ धन अभियान का दूसरा चरण शुरू करने की आज घोषणा करते हुये कहा कि 60 हजार से अधिक ऐसे लोगों की पहचान की गयी है जिन्हाेंने नाेटबंदी के दौरान मोटा लेनदेन किया है, अब उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है। सीबीडीटी के अनुसार, नोटबंदी के दौरान मोटी लेनदेन करने वालों के लिए स्वच्छ धन अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान इन 60 हजार लोगों की पहचान की गयी है जिनमें 1,300 से अधिक जोखिम वाले लोग शामिल हैं। छह हजार ऐसे लेनदेन हैं जिनमें महंगी संपत्ति खरीदी गयी है जबकि 6,600 मामलों में विदेशों में बड़ी धनराशि भेजी गयी है। अब सीबीडीटी इस अभियान के दूसरे चरण में इन सभी मामलों की विस्तृत जाँच करेगा। आयकर विभाग ने नोटबंदी के मद्देनजर 09 नंवबर 2016 से 28 फरवरी 2017 तक 2,362 स्थानों पर छापेमारी, तलाशी और सर्वे किया है जिसमें 622 करोड़ रुपये की नकदी सहित 818 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की है और 9,334 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है। आयकर विभाग ने 400 से अधिक मामले प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय जांच ब्यूरो को भेजे हैं। तीन हजार 400 से अधिक स्थानों पर सर्वे किया गया है। सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई का असर भी दिखने लगा है अौर वर्ष 2016-17 के आयकर रिटर्न में 21.7 प्रतिशत की बढोतरी हुयी है। समग्र संग्रह में 16 फीसदी तथा शुद्ध कर संग्रह में 18 प्रतिशत से अधिक की बढोतरी दर्ज की गयी है। आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान 09 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 के बीच बैंकों में जमा की गयी नकद राशि की जांच पड़ताल के लिए गत 31 जनवरी को स्वच्छ धन अभियान शुरू किया था। इसके पहले चरण में ई-वेरिफिकेशन किया गया। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हुयी और इसमें करीब 18 लाख ऐसे लोगों की पहचान की गयी जिनका लेनदेन उनके कर आमदनी और खातों में पुराने लेनदेन के प्रोफाइल से मेल नहीं खाता था। उन लोगों से लेनदेन को लेकर ऑनलाइन जबाव देने के लिए कहा गया था। इनमें 9.46 लाख लोगों ने नकदी जमा के स्रोतों के लिए तय मानकों के आधार पर जबाव दिया था। पैंतीस हजार मामलों में ऑनलाइन सवाल पूछे गये आैर 7,800 मामलों में ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया गया। विभाग ने कहा कि अब दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है जिसमें अधिक जोखिम वाले व्यक्तियों की विस्तृत जांच की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: