नयी दिल्ली 14 अप्रैल, संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 127 वीं जयंती पर आज पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किये गये और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही देश के लिए किये गये उनके कार्यों और सेवाओं का स्मरण किया गया, राजधानी में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुबह संसद भवन परिसर के लॉन में भारत रत्न डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत और राज्य मंत्रियों-कृष्ण पाल गुर्जर और विजय सांपला तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । संसद भवन परिसर में इस अवसर पर आयोजित समारोह में सुबह से ही डॉ अम्बेडर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हजारों लोगों का तांता लग गया था। समारोह में भाग लेने वाले लोग ‘बाबा साहब अमर रहें’, ‘ जय भीम’ और ‘जय भारत’ के नारे लगा रहे थे। समाराेह का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत डा़ अम्बेडकर प्रतिष्ठान ने किया था। समारोह की शुरूआत बौद्ध भिक्षुओं के मंत्रोच्चार के साथ हुई। श्री मोदी ने नागपुर में डॉ अम्बेडकर के दीक्षा स्थल पर जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने वहां कुछ देर तक ध्यान भी किया । भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में आयोजित समारोह में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017
भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर राष्ट्र की श्रद्धांजलि
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें