लाहौर, पांच अप्रैल, पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक तालिबान आत्मघाती हमलावर द्वारा जनगणना दल की सुरक्षा में तैनात पाकिस्तानी जवानों को निशाना बनाकर किए गए हमले में सात लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य लोग घायल हो गए। पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ को लाहौर पुलिस की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार आत्मघाती हमलावर उज्बेग नागरिक की तरह दिख रहा था। वह सुबह 7:45 बजे बैदियान रोड पर सैन्यकर्मियों को ले जा रहे वाहन के निकट पहुंचा और खुद को उड़ा लिया। यह धमाका पंजाब प्रांत की प्रांतीय राजधानी लाहौर में छावनी इलाके के नजदीक हुआ। पंजाब प्रांत की सरकार के प्रवक्ता मलिक मोहम्मद खान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हमले में पांच जवान भी मारे गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि 19 अन्य लोग घायल भी हो गए। यह धमाका तब हुआ जब सेना के जवानों की सुरक्षा में एक दल जनगणना के आंकड़े जुटा रहा था। पाकिस्तान में बीते 19 वषरें में यह पहली जनगणना हो रही है। इसकी शुरूआत मार्च माह में हुई थी। लाहौर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। लाहौर पुलिस के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि युवा आत्मघाती हमलावर सेना के वाहन के नजदीक पैदल ही आया था और उसके बाद उसने खुद को उड़ा लिया। सूत्र ने कहा, ‘‘आत्मघाती हमलावर का धड़ से अलग हो चुका सिर मिला है। ऐसा लगता है कि हमले में आठ से दस किलो विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ था।’’ एक प्रत्यक्षदर्शी तैमूर शाहिद ने बताया कि वह घटनास्थल के नजदीक एक दुकान पर सामान लेने जा रहा था तभी उसने कुछ मीटर की दूरी पर तेज धमाके की आवाज सुनी। तैमूर ने कहा, ‘‘मैं घटनास्थल पर पहुंचा, वहां देखा कि कुछ सैनिक खून में लथपथ पड़े हैं। स्थानीय लोग उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर गए। बाद में घटनास्थल पर बचाव दल और सेना के अधिकारी पहुंच गए जिन्होंने इलाके की घेराबंदी कर दी।’’ कानून मंत्री राणा सानाउल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कि अफगानिस्तान में जमातउल अहरार और अन्य आतंकी संगठनों के आतंकी शिविरों का सफाया नहीं हो जाता।
गुरुवार, 6 अप्रैल 2017
लाहौर में आत्मघाती हमला, सात की मौत, 19 घायल
Tags
# अपराध
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें