- बी.एड. की अनिवार्यता किए जाने के एवं सरकार की नाकामी की वजह से मैट्रिक इंटर का रिजल्ट लेट होने से फूटेगा आक्रोष । एन.आई.टी. मोड़ से पटना विष्वविद्यालय गेट तक मार्च कल 12 बजे दिन से निकलेगा।
- ए.आई.एस.एफ. का राज्य सम्मेलन 16-18 अप्रैल को गया जिला में।
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेषन का 31वाँ बिहार राज्य सम्मेलन 16-18 अप्रैल, 2017 को गया जिला के गया काॅलेज में होगा। सम्मेलन के पहले दिन 16 अप्रैल को आयोजित आमसभा को जे.एन.यू. छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे। तीन दिवसीय सम्मेलन में राज्य के सभी जिलों एवं विष्वविद्यालयों से छात्र प्रतिनिधि षिरकत कर पूरे राज्य के अंदर छात्र आंदोलन को संगठित कर आंदोलन को गति देंगे। सम्मेलन में समान षिक्षा प्रणाली की लड़ाई तेज करने का आह्वान किया जाएगा। ये बातें जनषक्ति प्रेस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुषील कुमार ने कही। उन्होंने राज्य के अंदर मैट्रिक एवं इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य बहिश्कार कर रहे षिक्षकों पर दमानत्मक कार्रवाई का विरोध किया है। षिक्षकों की जायज मांगों का समर्थन करते हुए ए.आई.एस.एफ. ने सम्मानजनक वात्र्ता कर समझौता की मांग मुख्यमंत्री एवं षिक्षा मंत्री से की है। वहीं टी.ई.टी. व एस.टी.ई.टी. की होने परीक्षा में बी.एड. के अनिवार्य बनाए जाने पर रोष जताते हुए पूर्व की भांति परीक्षा में सफल होने की एक नियत अवधि में बी.एड. की डिग्री पाने की छूट देने की मांग की है। ए.आई.एस.एफ द्वारा काल 6 अप्रैल को राज्यव्यापी आक्रोष दिवस मनाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि आक्रोष मार्च में बी.एड. की बाध्यता खत्म किए जाने एवं मैट्रिक-इंटर का परीक्षा समय पर आए इसकी मांग की जाएगी। संवाददाता सम्मेलन के मौके पर मौजूद ए.आई.एस.एफ के जिला सचिव सुषील कुमार राज्य परिषद सदस्य अभिषेक आनन्द एवं अरविन्द महिला काॅलेज सचिव आलीमा खातून मौजूद थी। इस मौके पर राज्य सम्मेलन का पोस्ट रिलीज किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें