मधुबनी : राजनगर में रामनवमी के अवसर पर श्री राम कथा महायज्ञ का शुभारंभ ॥ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 5 अप्रैल 2017

मधुबनी : राजनगर में रामनवमी के अवसर पर श्री राम कथा महायज्ञ का शुभारंभ ॥

rajnagar-ramnavmi-madhubani
मधुबनी (दिनेश सिंह) रामनवमी के अवसर पर हनुमान मंदिर जटही कुनवार चौक सिमरी में श्री राम कथा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । जिसके तहत 501 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया , जो हनुमान मंदिर चौक से शुरू होकर विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए , बाबा भूतनाथ मंदिर के धार्मिक तलाब से जल लेकर पुन: वापस श्री रामकथा महायज्ञ प्रांगण में पहुँचे । जहाँ कार्यकर्ता रामबहादुर मुखिया एवं अन्य के द्वारा कलश यात्री कन्याओं का पाँव पखार कर पुण्य कमाया । इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रधालुओं की भीड़ कलश शोभा यात्रा देखने पहुँचे । वहीँ मुख्य अतिथि क्षेमनाथ झा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर श्री रामकथा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया । इस अवसर उन्होंने कहा की हमारे जीवन के पथ प्रदर्शक , भारतीय समाज के प्राणाधार भगवान श्री रामचन्द्र जी की जयंती है । इनके जीवन से प्रेरणा लेकर हम अपना ऐहिलोक एवं परलोक दोनो सुधार सकते हैं , एवं अखिल विश्व का कल्याण कर सकते हैं । उन्होने आगे कहा कि श्री राम के चरित्र पर चलकर ही सारे संसार की भलाई होती है । बताते चले की यहाँ 14 सालों से लगातार श्री राम कथा महायज्ञ का आयोजन होता आया है । इसबार महायज्ञ पाँच अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेगा । हर साल की भाँति इस साल भी व्यास श्री रामशरण महाराज उर्फ  साधु बाबा के मुखारविन्द से राम कथा का प्रवचन किया जाएगा । 

कोई टिप्पणी नहीं: