दुमका : स्कूली बच्चों के लिये आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के चयनित छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

दुमका : स्कूली बच्चों के लिये आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के चयनित छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

  • बाबा साहेब अम्बेडकर की 126 वीं जयंती के अवसर पर पीएम के डिजि धन मेला समापन समारोह का हुआ सीधा प्रसारण। 

ambedkar-jayanti-dumka
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर की 126 वीं जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2017 को इंडोर स्टेडियम, दुमका में जहाँ एक ओर डिजि धन मेला समापन समारोह का लाईव टेलिकास्ट प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों ने देखा। इस अवसर पर $2 जिला स्कूल में स्कूली बच्चों के लिये आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित अव्वल छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्वीज प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय कड़हरबील की छात्रा सोनम कुमारी, $2 जिला स्कूल का छात्र अंकित कुमार तथा राजकीय उच्च विद्यालय कड़हरबील की छात्रा रितु कुमारी क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहीं। स्लोगन प्रतियोगिता में $2 जिला स्कूल का छात्र दीपक कुमार, $2 राजकीय उच्च विद्यालय की छात्रा सोनम कुमारी तथा रामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय के छात्र सौरभ कुमार का स्लोगन क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आंका गया। भाषण प्रतियोगिता में $2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा खुषी कुमारी, $2 जिला स्कूल के छात्र आर्यण बोस, तथा राम कृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय के छात्र अतीक कुमार का भाषण क्रमषः पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर चयनित किया गया। बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 126 वीं जयंती के अवसर पर झारखंड की राजधानी रांची में राज्यस्तरीय तथा नागपुर में राष्ट्रीय स्तर पर डिजि धन मेला समापन समारोह आयोजित किया गया। नागपुर से इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व अन्य मंत्रियों ने देश को सम्बोधित किया। राज्यस्तर पर रांची में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री सीपी सिंह, मंत्री अमर कुमार बाउरी, मंत्री रामचन्द्र चंद्रवंशी, मंत्री डा लोईस मरांडी के अलावे सूचना प्रौद्योगिकी सचिव सुनील वर्णवाल ने आम जनों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त शषि रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, जिला षिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला षिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, जिला परिषद के उपाध्यक्ष असीम कुमार मंडल, $2 जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, $2 नेषनल स्कूल के प्राचार्य अनंत लाल खिरहर, एनसीसी पदाधिकारी दिलीप कुमार झा, चैम्बर आॅफ काॅमर्स के मनोज कुमार घोष मो0 शरीफ सहित नगर के कई गणमान्य जन विभिन्न विद्यालयों के षिक्षक शिक्षिकायें और छात्र छात्रायें उपस्थित थे। इससे पूर्व स्थानीय अम्बेदकर चैक अर्थात डीसी चैक से बाबा साहब के जन्म दिवस के अवसर पर एक रैली आयोजित की गई यह रैली अम्बेदकर चैक से आरम्भ होकर इन्डोर स्टैडियम दुमका आकर समाप्त हुई। रैली में बाबा साहब के जीवन वृतांतों पर आधारित कई पे्ररणास्पद नारे लगाये गये। बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर सहायक उद्योग निदेषक संताल परगना प्रमंडल सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग केन्द्र दुमका के सभागार मे भीम ऐप जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि भारत इन्टरफेस फाॅर मनी (भीम) ऐप यूनिफाईड पेमेन्ट इन्टरफेस सिस्टम पर काम करने वाला ऐप है। इसके माध्यम से बिना नकदी के भी आमजन आसानी से वित्तीय विनिमय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 30 दिसम्बर 2016 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा इस ऐप को लाॅन्च किया गया था। इस ऐप के माध्यम से बिना इन्टरनेट के भी वित्तीय विनिमय किया जा सकता है। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सुधीर कुमार ने भीम ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार प्ले स्टोर से भीम ऐप को डाउनलोड कर उसे कार्य व्यवहार में लाया जा सकता है। कार्यक्रम में अरूण नारायण जायसवाल, पीपीओ बोरियो, मुरलीधर सिंह, पीपीओ, महेशपुर, मो०नईमुद्दीन पीपीओ काठीकुंड, शंभुनाथ झा,पीपीओ शिकारीपाड़ा, निर्मल कुमार उद्योग विस्तार पदा० दुमका, प्रेम कुमार गुप्ता पीपीओ पाकुड़, राजरंजन वर्मा, पीपीओ, सरैयाहाट आदि ने भी भीम ऐप के बारे में अपने विचार प्रकट किये।  

कोई टिप्पणी नहीं: