नयी दिल्ली 03 अप्रैल, भारत में अध्ययनरत अफ्रीकी छात्रों पर पिछले दिनों हुये हमले के परिप्रेक्ष्य में आज विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसे ‘नस्लीय हमला’ कहा जाना न्यायसंगत नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने आज कहा कि हमने भारत में एरिट्रिया के राजदूत का बयान देखा है, जो अफ्रीकी प्रमुखों के डीन भी हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संदिग्ध परिस्थितियों में एक भारतीय छात्र की असामयिक मृत्यु के बाद एक आपराधिक कृत्य को नस्लीय कहा गया है। भारतीय किशोर की मौत और उसके बाद उपजे हालात की जांच स्थानीय अधिकारी कर रहे है। सरकार का यह बयान अफ्रीकी देशों के राजदूतों की उस धमकी के बाद आया है जिसमें इन देशों के छात्रों एवं युवाओं पर हाल में हुए हमलों को ‘नस्लीय हमले’ करार दिया देते हुये भारत सरकार की कार्रवाई को ‘अपर्याप्त’ मानते हुए इस विषय पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के समक्ष जाने का निश्चय किया है। उन्होंने कहा, “ ग्रेटर नोएडा में कुछ नाइजीरियाई नागरिकों पर हमले की घटना को सरकार ने अस्वीकार्य करार दिया है। मामले की भारत की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगया जा सकता है कि इस पर संसद में चर्चा के दौरान विदेश मंत्री ने विस्तृत बयान दिया था। ” उन्होंने कहा कि हम पहले भी कहा चूके है कि सरकार भारत में सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें अफ्रीकी नागरिक भी शामिल हैं, अफ्रीका हमारा मूल्यवान सहयोगी हैं। कुछ अपराधियों से निपटने के लिये सशक्त भारतीय संस्थान पर्याप्त हैं। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में हाल ही में नशीला पदार्थ अधिक मात्रा में खा लेने से एक स्थानीय युवक की मौत के बाद गुस्साए कुछ लोगों ने नाइजीरिया के कुछ छात्रों को निशाना बनाया था। मामले ने जब तूल पकड़ा तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दखल के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने भी नाइजीरिया के कार्यवाहक उच्चायुक्त से बात की थी और उन्हें नाइजीरियाई नागरिकों की सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों से भी अवगत कराया था।
मंगलवार, 4 अप्रैल 2017
अफ्रीकी छात्रों पर हमला नस्लीय नहीं: विदेश मंत्रालय
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें