अफ्रीकी छात्रों पर हमला नस्लीय नहीं: विदेश मंत्रालय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 4 अप्रैल 2017

अफ्रीकी छात्रों पर हमला नस्लीय नहीं: विदेश मंत्रालय

attack-to-africa-not-ressisiam-foreign-ministry
नयी दिल्ली 03 अप्रैल, भारत में अध्ययनरत अफ्रीकी छात्रों पर पिछले दिनों हुये हमले के परिप्रेक्ष्य में आज विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसे ‘नस्लीय हमला’ कहा जाना न्यायसंगत नहीं है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने आज कहा कि हमने भारत में एरिट्रिया के राजदूत का बयान देखा है, जो अफ्रीकी प्रमुखों के डीन भी हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संदिग्ध परिस्थितियों में एक भारतीय छात्र की असामयिक मृत्यु के बाद एक आपराधिक कृत्य को नस्लीय कहा गया है। भारतीय किशोर की मौत और उसके बाद उपजे हालात की जांच स्थानीय अधिकारी कर रहे है। सरकार का यह बयान अफ्रीकी देशों के राजदूतों की उस धमकी के बाद आया है जिसमें इन देशों के छात्रों एवं युवाओं पर हाल में हुए हमलों को ‘नस्लीय हमले’ करार दिया देते हुये भारत सरकार की कार्रवाई को ‘अपर्याप्त’ मानते हुए इस विषय पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के समक्ष जाने का निश्चय किया है। उन्होंने कहा, “ ग्रेटर नोएडा में कुछ नाइजीरियाई नागरिकों पर हमले की घटना को सरकार ने अस्वीकार्य करार दिया है। मामले की भारत की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगया जा सकता है कि इस पर संसद में चर्चा के दौरान विदेश मंत्री ने विस्तृत बयान दिया था। ” उन्होंने कहा कि हम पहले भी कहा चूके है कि सरकार भारत में सभी विदेशी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें अफ्रीकी नागरिक भी शामिल हैं, अफ्रीका हमारा मूल्यवान सहयोगी हैं। कुछ अपराधियों से निपटने के लिये सशक्त भारतीय संस्थान पर्याप्त हैं। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में हाल ही में नशीला पदार्थ अधिक मात्रा में खा लेने से एक स्‍थानीय युवक की मौत के बाद गुस्साए कुछ लोगों ने नाइजीरिया के कुछ छात्रों को निशाना बनाया था। मामले ने जब तूल पकड़ा तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दखल के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर ने भी नाइजीरिया के कार्यवाहक उच्चायुक्त से बात की थी और उन्हें नाइजीरियाई नागरिकों की सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों से भी अवगत कराया था।

कोई टिप्पणी नहीं: