नयी दिल्ली, 09 अप्रैल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की रविवार यहां आयोजित की गयी विशेष आम बैठक में एन श्रीनिवासन, निरंजन शाह सहित कुछ अन्य अयोग्य पदाधिकारियों के पहुंचने के कारण बैठक को रद्द करना पड़ा। बीसीसीआई की यहां विशेष आम बैठक आयोजित की गयी थी लेकिन फिर बोर्ड ने इसे रद्द करने का फैसला लिया। बोर्ड ने कहा है कि वह सर्वोच्च अदालत के निर्देशों का इंतजार करेगा ताकि यह साफ हो सके कि क्या भारतीय बोर्ड या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की बैठकों में कोई भी अयोग्य करार दिया गया पदाधिकारी हिस्सा ले सकता है या नहीं। बोर्ड का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति(सीओए) ने इस मामले में बैठक से दो दिन पूर्व भी अदालत से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की थी। वहीं सीओए ने सभी राज्य क्रिकेट संघों को रविवार होने वाली बैठक से पूर्व भी यह हिदायत दी थी कि केवल योग्य पदाधिकारी ही बैठक का हिस्सा बनें। हालांकि कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना की अगुवाई में हो रही बैठक में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन, सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव निरंजन शाह और केरल क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष टीसी मैथ्यू पहुंच गये जिन्हें बोर्ड में लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने के बाद अयोग्य पदाधिकारी करार दिया जा चुका है।
रविवार, 9 अप्रैल 2017
अयोग्य अधिकारियों के पहुंचने पर रद्द हुई बीसीसीआई की बैठक
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें