बेंगलुरू, 08 अप्रैल, भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने कहा है कि वह लिएंडर पेस को टीम से बाहर करने का जवाब डेविस कप टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद तसल्ली से देंगे। 43 वर्षीय अनुभवी टेनिस खिलाड़ी पेस को उज्बेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप दो की टीम से भूपति ने बाहर कर दिया था जिसके बाद पूर्व नंबर एक जोड़ीदार रहे दोनों खिलाड़ियों के बीच पुराने मतभेद खुलकर फिर से सामने आ गये हैं। वहीं भूपति से भी लगातार इस बाबत सवाल पूछे जा रहे हैं। मैक्सिको में चैलेंजर्स खिताब जीतने के बाद सीधे डेविस कप के लिये बेंगलुरू पहुंचे पेस को डेविस कप टूर्नामेंट से एक दिन पहले ही युगल मुकाबले से बाहर कर रोहन बोपन्ना को टीम में जगह दी गयी थी। पेस ने भी इसका कड़ा विरोध जताया था। यह 27 साल में पहला मौका है जब पेस को डेविस कप टीम से बाहर किया गया है। भारतीय टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान भूपति ने इस बारे में पूछने पर यहां केएसएलटीए स्टेडियम में पत्रकारों से कहा“ हमने इस बारे में बात कर ली है कि फिलहाल हम पूरा ध्यान डेविस कप पर ही देंगे और मुकाबला जीतने के बाद ही मैं पेस को इस बारे में विस्तृत जवाब दूंगा।
” पेस ने उन्हें टीम से बाहर किये जाने पर कहा था कि उनके भूपति के साथ मतभेद भी इसके पीछे कारण हो सकते हैं। हालांकि भूपति ने अब तक इस मामले पर खुलकर जवाब नहीं दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें