डेविस कप के बाद तसल्ली से पेस को दूंगा जवाब : भूपति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 अप्रैल 2017

डेविस कप के बाद तसल्ली से पेस को दूंगा जवाब : भूपति

bhupati-will-reply-pase-after-davis-cup
बेंगलुरू, 08 अप्रैल, भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने कहा है कि वह लिएंडर पेस को टीम से बाहर करने का जवाब डेविस कप टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद तसल्ली से देंगे। 43 वर्षीय अनुभवी टेनिस खिलाड़ी पेस को उज्बेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप दो की टीम से भूपति ने बाहर कर दिया था जिसके बाद पूर्व नंबर एक जोड़ीदार रहे दोनों खिलाड़ियों के बीच पुराने मतभेद खुलकर फिर से सामने आ गये हैं। वहीं भूपति से भी लगातार इस बाबत सवाल पूछे जा रहे हैं। मैक्सिको में चैलेंजर्स खिताब जीतने के बाद सीधे डेविस कप के लिये बेंगलुरू पहुंचे पेस को डेविस कप टूर्नामेंट से एक दिन पहले ही युगल मुकाबले से बाहर कर रोहन बोपन्ना को टीम में जगह दी गयी थी। पेस ने भी इसका कड़ा विरोध जताया था। यह 27 साल में पहला मौका है जब पेस को डेविस कप टीम से बाहर किया गया है। भारतीय टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान भूपति ने इस बारे में पूछने पर यहां केएसएलटीए स्टेडियम में पत्रकारों से कहा“ हमने इस बारे में बात कर ली है कि फिलहाल हम पूरा ध्यान डेविस कप पर ही देंगे और मुकाबला जीतने के बाद ही मैं पेस को इस बारे में विस्तृत जवाब दूंगा।
” पेस ने उन्हें टीम से बाहर किये जाने पर कहा था कि उनके भूपति के साथ मतभेद भी इसके पीछे कारण हो सकते हैं। हालांकि भूपति ने अब तक इस मामले पर खुलकर जवाब नहीं दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: