राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिलने से निराश हैं हंसल मेहता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 अप्रैल 2017

राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिलने से निराश हैं हंसल मेहता

hansal-mehta-is-disappointed-for-not-getting-national-award
मुंबई. 08 अप्रैल, लीवुड निर्देशक हंसल मेहता अपनी फिल्म अलीगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिलने से निराश हैं। हंसल मेहता निर्देशित अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर की बैकग्राउंड पर बनी थी, जिसमें मनोज बाजपेई और राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभायी थी। 64वें नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स का एलान कर दिया गया है इस एलान ने जहां कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ को ख़ुश होने का मौक़ा दिया है, वहीं कुछ असंतुष्ट रह गए हैं। हंसल मेहता भी ऐसे ही फ़िल्ममेकर हैं, जो नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स से निराश हैं। हंसल को अपनी फ़िल्म अलीगढ़ के लिए काफी उम्मीदें थीं। लेकिन, नेशनल अवॉर्ड्स की लिस्ट में अलीगढ़ का ना पाकर हंसल दुखी हो गए और उन्होंने ट्वीटर के ज़रिए अपनी नाख़ुशी ज़ाहिर की। हंसल ने लिखा, ‘'मुझसे लोग फोन करके पूछ रहे हैं, क्या मैंने फ़िल्म को नेशनल अवॉर्ड्स के लिए भेजा था और क्या मुझे इससे निराशा हुई है। हां, मैंने नेशनल अवॉर्ड्स के लिए फ़िल्म भेजी थी और दूसरे कई सहकर्मियों की तरह मुझे भी निराशा हुई है। मैं सभी विजेताओं को बधाई देता हूं। ज्यूरी के लिए हर साल काम मुश्किल होता जा रहा है और कई लोगों को निराश होना पड़ता है। कुछ अवॉर्ड्स पर बहस की जा सकती है और अच्छे काम की उपेक्षा होने पर अफ़सोस होता है। हालांकि कुछ अच्छी फ़िल्मों को अवॉर्ड मिल रहे हैं और बेहतरीन काम को सराहा जा रहा है। गौरतलब है कि अलीगढ़ में मनोज बाजपेई ने यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का रोल निभाया था। प्रोफेसर को उनकी सेक्सुएलिटी की वजह से निकाल दिया जाता है। रियल लाइफ़ से प्रेरित फ़िल्म में राजकुमार राव ने जर्नालिस्ट का रोल निभाया था, जिसने इस इस पूरे प्रकरण को उठाया था।

कोई टिप्पणी नहीं: