पिछड़ा वर्ग के लिए नये आयोग के गठन से संबंधित विधेयक लोकसभा में पेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 5 अप्रैल 2017

पिछड़ा वर्ग के लिए नये आयोग के गठन से संबंधित विधेयक लोकसभा में पेश

bill-for-constitution-of-new-commission-for-backward-classes-introduced-in-lok-sabha
नयी दिल्ली,05 अप्रैल, सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए एक नए राष्ट्रीय आयोग के गठन के के लिए सरकार ने आज लोकसभा में दो विधेयक पेश किए। इनके कानून का रूप लेने के साथ ही मौजूदा पिछड़ा वर्ग आयोग का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने ये दो विधेयक ‘संविधान ( 123 वां सेशोधन ) विधेयक 2017’और ‘राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (निरसन) विधेयक 2017 ’ पेश किए। पहले विधेयक में नए आयोग के गठन का जबकि दूसरे विधेयक में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग कानून 1993 को निरस्त करने की व्यवस्था की गई है। संविधान संशोधन विधेयक के उद्देश्यों और कारणों में कहा गया है कि पिछड़े वर्गों के हितों की प्रभावी रूप से सुरक्षा करने के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग तथा राष्ट्रीय जनजाति आयोग की तर्ज पर ही एक ऐसे आयोग के गठन का प्रस्ताव है जिसे संवैधानिक दर्जा प्राप्त होगा। इससे सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों की रक्षा ज्यादा प्रभावी तरीके से की जा सकेगी। पिछड़ा वर्ग आयोग (निरसन) विधेयक के उद्देश्यो और कारणों में कहा गया है कि संविधान में संशोधन कर राष्ट्रीय सामाजिक एवं शैक्षिक पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन का प्रस्ताव है जिसकी वजह से मौजूदा राष्ट्रीय पिछड़ वर्ग आयोग को बनाए रखने की जरुरत नहीं होगी । कुछ राजनीतिक दल नया आयोग बनाए जाने काे लेकर संदह जता रहे हेैं कि सरकार का इसके माध्यम से अपना कुछ और एजेंडा है लाने का इरादा है। इसे देखते हुए संविधान संशोधन विधेयक को पारित कराना उसके लिए राज्य सभा में आसान नहीं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: