तिकरित, इराक , 05 अप्रैल, इराक के तिकरित शहर में कल रात से जारी इस्लामिक स्टेट के विभिन्न हमलाें में 14 पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम 31 लोगाेंं की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हाे गए। सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने आज इस बात की जानकारी दी। पुलिस कर्नल खालिद महमूद ने बताया कि बगदाद से 175 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित तिकरित शहर में आतंकवादी पुलिस की वर्दी पहनकर घुसे और लोगों पर हमला कर दिया। श्री महमूद ने बताया कि इनमें दो आत्मघाती हमलावरों समेत कुल 10 हमलावर थे। इस्लामिक स्टेट की समाचार एजेंसी अमाक ने बताया कि सात आत्मघाती हमलावरों ने शहर के आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख के घर के अलावा पुलिस की एक चौकी पर हमला कर दिया। इस हमले में आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख पुलिस कर्नल और उनके परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। शहर के मुख्य अस्पताल के एक डॉक्टर नावफाल मुस्तफा ने बताया कि इस हमले के बाद अभी तक कुल 31 शवों को अस्पताल भेजा जा चुका है। पुलिस की घेराबंदी के बाद दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद काे विस्फाेट से उड़ा लिया और तीन अन्य पुलिस के साथ मुठभेड में मारे गए। श्री महमूद ने बताया कि पांच आतंकवादियों के अभी भी इस क्षेत्र में छिपे होने की आशंका को देखते हुए तिकरित प्रशासन ने क्षेत्र में आज कर्फ्यू लगा दिया ।
बुधवार, 5 अप्रैल 2017
तिकरित में इस्लामिक स्टेट के हमले में कम से कम 31 की माैत
Tags
# अपराध
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें