नयी दिल्ली ,22 अप्रैल, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एमसीडी चुनाव में लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट न देने की चेतावनी पर दिल्ली की भाजपा इकाई ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आज उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दिल्ली भाजपा ने श्री केजरीवाल के फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने की भी मांग की है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पार्टी ने बयान में कहा कि एमसीडी चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है जबकि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भाजपा के खिलाफ ऐसा बयान देकर और अपने फेसबुक पेज पर इसे पोस्ट करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है। गौरतलब है कि श्री केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को अंबेडकर नगर में जनसभाएं की थी जिसमें उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर आपने भाजपा को वोट दिया तो आपके बच्चों को डेंगू होगा। दिल्ली कूड़ेदान बन जाएगी। केजरीवाल एमसीडी चुनाव प्रचार खत्म होने के तीन घंटे पहले मीडिया से बात कर रहे थे और उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि राज्य में बिजली-पानी की सप्लाई बाधित करने के लिए भाजपा-कांग्रेस वाले साजिश रच रहे हैं। दिल्लीवासियों को इससे सावधान रहना चाहिए।
रविवार, 23 अप्रैल 2017
भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें