छत्तीसगढ़ में अब नहीं आनी रमन सरकार : अजीत जोगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 23 अप्रैल 2017

छत्तीसगढ़ में अब नहीं आनी रमन सरकार : अजीत जोगी

raman-government-will-not-be-back-ajit-jogi
राजनांदगाँव, 22 अप्रैल, छत्तीसगढ़ के प्रथम व पूर्व मुख्यमंत्री जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अजीत जोगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रायगढ़ में संपन्न दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक में स्पष्ट हो गया है कि वर्तमान रमन सरकार सत्ता में नहीं आने वाली है। आज यहां संवाददाताओं से चर्चा में श्री जोगी ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए उनकी पार्टी ने कार्यक्रम तय कर लिया है। पार्टी आउटसोर्सिंग पर भी निर्णय लेगी। छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के साथ ही वे विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को हराने के लिए उनके विरूद्ध चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में यह भी चर्चा की है कि भाजपा इस बार डॉ. रमन के नेतृत्व में चुनाव नहीं जीत सकती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सामने रखकर चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछला तीनों चुनाव भाजपा ने नाममात्र के वोटों से जीता है। पूरे प्रदेश में नौकरशाही, अधिकारीशाही, कमीशनखोरी चल रही है। भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर भी आंतरिक चर्चाओं का दौर है। प्रदेश में शराबबंदी, कोचियाबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब बेचने का काम सरकार कर रही है। अभी तक जो काम ठेकेदार करते थे, अब सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या के मूल में शोषण एवं भ्रष्टाचार है।

कोई टिप्पणी नहीं: