नयी दिल्ली 03 अप्रैल, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि विकास के वादे को पूरा न कर पाने वाली केंद्र की मोदी सरकार लोगों का ध्यान बंटाने के लिये योगी आदित्य नाथ के जरिये उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक कार्ड खेल रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां नियमित प्रेस ब्रीफिंग में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि मोदी सरकार 2014 के चुनाव में किये गये वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है और इस सरकार का अब तक प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाखों रोजगार देने का वादा किया था , लेकिन सरकार के स्वयं के आंकड़े बताते हैं कि और रोजगार उपलब्ध कराये जाने के बजाय घट रहे है। उन्होंने कहा, “ एक सरकार को ‘रोजी और रोटी’ की उपलब्धता के लिये अपनी क्षमता काे आकलन करना चाहिये, लेकिन मोदी दोनों ही मोर्चों पर विफल रही है। ” उन्होंने आरोप लगाया कि श्री मोदी ने विकास के एजेंडे पर 2014 का चुनाव जीता था लेकिन वह ऐसा कर पाने में विफल रहे और इसलिये अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिये सांप्रदायिक कार्ड खेला जा रहा है।
मंगलवार, 4 अप्रैल 2017
सांप्रदायिक एजेंडे की ओर लौट रहे मोदी: कांग्र्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें