भाजपा की हैट्रिक,आप के मंसूबों पर फिरी ‘झाड़ू’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 अप्रैल 2017

भाजपा की हैट्रिक,आप के मंसूबों पर फिरी ‘झाड़ू’

bjp-strikes-hatrick-aap-s-hope-downs
नयी दिल्ली 26 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के बलबूते पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) दिल्ली नगर निगम चुनावाें में हैट्रिक लगाने में सफल रही, आम आदमी पार्टी(आप) के मंसूबे पर ‘झाड़ू’ फिर गयी जबकि कांग्रेस की दिल्ली में अपनी खोई जमीन हासिल करने के अरमान धरे के धरे रह गये, भाजपा 270 वार्डों पर हुये चुनाव में 183 वार्डों पर प्रचंड जीत के साथ तीनों निगमों पर फिर से भगवा लहराने में सफल रही, आप को 47 वार्डों पर संतोष करना पड़ा जबकि कांग्रेस 29 वार्डों में सिमट गयी। बहुजन समाज पार्टी को तीन, निर्दलीय को छह, समाजवादी पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल को एक-एक वार्ड पर जीत मिली। पूर्वी निगम के मौजपुर और उत्तरी निगम के सराय पीपलथला वार्ड पर एक-एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण चुनाव स्थगित करना पड़ा। पिछले निगम चुनाव में भाजपा को 138, कांग्रेस काे 77,बसपा को 15 , एनसीपी को छह, आरएलडी को पांच तथा निर्दलीय और अन्य को 31 वार्डों में जीत मिली थी। दो वर्ष पहले हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से सिर्फ तीन सीटें हासिल कर पायी भाजपा ने निगम चुनाव में शानदार सफलता हासिल की। उसने निगमों की दो तिहाई से अधिक सीटों पर कब्जा किया। निगम चुनाव परिणामों के बाद जहां दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है वहीं आप ने अपनी हार का ठीकरा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) पर फोड़ा है। उसका कहना है कि दिल्ली में मोदी लहर नहीं ईवीएम लहर थी। भाजपा ने पूर्वी और दक्षिणी निगमों में दो तिहाई से अधिक सीटें जीतीं। उत्तरी निगम में भी वह दो तिहाई के अांकड़े के निकट तक पहुंचने में सफल रही। उसने पूर्वी निगम में 63 में से 47 वार्डों, दक्षिणी निगम में 104 में से 71 वार्डो में तथा उत्तरी निगम में 103 में से 65 वार्डों पर कब्जा किया

कोई टिप्पणी नहीं: