मधुबनी (दिनेश सिंह), मधुबनी -- सकरी थानान्तर्गत एन एच - 57 पर कनकपुर के पास दरभंगा से अंधराठाढ़ी जा रही स्टार बस BR32F 4545 अनियंत्रित हो सड़क पर पलट गयी । जिसमे 17 यात्री घायल हो गये । घायलों में छः की हालत गम्भीर है , जिसे बेहतर इलाज के लिये डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है । बताते चले की स्टार बस दरभंगा से ओभरलोड यात्री को लेकर अंधराठाही के लिये निकला । संकरी के पास कनकपूर में एक साइकल सवार को बचाने के चक्कर में बस के चालक का बस से नियंत्रण हट गया ,और बस अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन के डिभाइडर से टकरा गयी । चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग घायलों को बस के अंदर से निकालकर निजी अस्पताल में पहुँचाया । जहाँ अन्धराठार्ही के बरहरा निवासी अरुण राय , गंगाधर चौधरी एवं चार अन्य की गम्भीर स्थिति को देखते हुए दरभंगा रेफर कर दिया । इस दौरान ख़बर पाकर सकरी थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार गुप्ता , अस्पताल पहुँचे । सड़क दुर्घटना के कारण कूछ देर के लिये एनएच 57 पर यातायात बाधित रहा । वहीँ घटना के तुरंत बाद बस चालक व खलासी वहाँ से भाग गये । दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस ने जप्त कर थाने लें गयी । वहीँ घायलों का जायजा लेने बीडीओ विभू विवेक व सीआइ अशोक झा अस्पताल पहुँचे ।बीडीओ ने घायलों की सूची उपलब्ध होने के उपरान्त उन्हे हर प्रकार के सरकारी मदद देने का आश्वासन दिया ।
Home / अपराध /
बिहार
/ मधुबनी : अनियंत्रित होकर बस पलटी , डेढ़ दर्जन यात्री घायल , चार की हालत नाजुक , डीएमसीएच रेफर ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)