मेक्सिको में बस और ट्रक की टक्कर में 24 की मौत, नौ घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

मेक्सिको में बस और ट्रक की टक्कर में 24 की मौत, नौ घायल

bus-crash-with-fuel-truck-in-mexico-kills-at-least-24
मेक्सिको सिटी,14 अप्रैल, मेक्सिको के दक्षिण पश्चिम इलाके में गुरुवार को एक बस और ईंधन ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी और नौ अन्य घायल हो गये। पेटासेलको संघीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक में विस्फोट हो गया और कई लोगों की मौत बुरी तरह जलने की वजह हुयी है। उन्होंने बताया कि राहत और बचावकर्मी घटनास्थल में शवों की तलाश कर रहें हैं। गुरेरो राज्य सरकार ने एक बयान में बताया कि दुर्घटना में 24 लोगों की मौत हुयी है और नौ अन्य घायल हुये हैं। पुलिस के अनुसार एक बस पैसिफिक तट की ओर जा रही थी जो मेक्सिको के भीतरी भाग में ईंधन ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गयी। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टक्कर किस वजह से हुयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: