वृन्दावन,14 अप्रैल, वृंदावन के प्रमुख धर्मगुरू महामंडलेश्वर स्वामी डा.अवशेषानंद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विभिन्न सामाजिक बुराइयों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियानों का स्वागत करते हुए उन्हें रैगिंग के खिलाफ भी ठाेस कदम उठाने का सुझाव दिया है। डा. अवशेषानंद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गोहत्याबंदी लागू करने, अवैध बूचडखाने बंद करने और युवाओं में अमर्यादित आचरण रोकने के लिए “एंटी रोमियो स्क्वैड” गठित करने की मुख्यमंत्री की पहल स्वागत योग्य है, लेकिन उन्हें शिक्षण संस्थानों में रैगिंग की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने की दिशा में भी तत्काल कार्रवाई शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रैंगिंग की समस्या अब महामारी का रूप धारण करने लगी है, जिससे कई बार होनहार बच्चों की जानें भी चली जाती हैं। डा. अवशेषानंद ने कहा कि हर वर्ष जुलाई में उच्च शिक्षा में नया शिक्षण सत्र शुरू होने के साथ ही देशभर के विभिन्न उच्च शिक्षण एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानाें में रैगिंग की बीमारी खतरनाक ढंग से बढ़ने लगती है। वरिष्ठ छात्र-छात्राओं द्वारा नये छात्र-छात्राओं के साथ ऐसा अमानवीय एवं शर्मनाक बर्ताव किया जाता है कि कई मामलों में नये छात्र मानसिक व्यथा एवं आत्मग्लानि से अवसादग्रस्त होकर आत्महत्या तक कर डालते हैं। उन्होंने समस्या की गंभीरता के मद्देनजर एक व्यापक परिणामोन्मुखी रैगिंग-विरोधी अभियान चलाये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि अन्य बुराइयों की तुलना में इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए, क्योंकि यह मसला पूरी नयी पीढ़ी के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है। ऐसे किसी भी अभियान की सफलता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने आशान्वित होकर कहा कि आज इसके लिए स्थिति बहुत ही अनुकूल है। उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब सर्वोच्च स्तर पर ईमानदार, कर्मठ, ऊर्जावान तथा निष्पक्ष व्यक्ति बैठा हो तो किसी भी अभियान में सफलता न मिलने का प्रश्न ही उत्पन्न नहीं होता।
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

योगी रैगिंग के खिलाफ भी चलाएं अभियान : अवशेषानंद
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें