राजद के पूर्व विधान पार्षद के तीन ठीकानों पर सीबीआई का छापा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 अप्रैल 2017

राजद के पूर्व विधान पार्षद के तीन ठीकानों पर सीबीआई का छापा

cbi-raid-on-rjd-ex-mlc
पटना 08 अप्रैल, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के पूर्व विधान परिषद सदस्य और आवामी को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक अनवर अहमद के तीन ठीकानों पर एक साथ छापेमारी की । ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि श्री अहमद के राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग स्थित आवास तथा इसी थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ पर स्थित आवामी को-ऑपरेटिव बैंक और फुलवारीशरीफ स्थित उनके स्कूल में एक साथ छापेमारी की गयी । छापेमारी के दौरान ब्यूरो को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं । सूत्रों ने छापेमारी के दौरान बरामद दस्तावेज के संबंध में अभी कुछ भी बताने से इंकार किया है । इससे पहले नोटबंदी के समय काले धन को सफेद करने के आरोप लगने पर आयकर विभाग ने भी श्री अहमद के इन्हीं तीन ठीकानों पर छापेमारी की थी । ऐसा माना जा रहा है कि इसी कड़ी में ब्यूरो ने छापेमारी की है । 

कोई टिप्पणी नहीं: