पटना 08 अप्रैल, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के पूर्व विधान परिषद सदस्य और आवामी को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक अनवर अहमद के तीन ठीकानों पर एक साथ छापेमारी की । ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि श्री अहमद के राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग स्थित आवास तथा इसी थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ पर स्थित आवामी को-ऑपरेटिव बैंक और फुलवारीशरीफ स्थित उनके स्कूल में एक साथ छापेमारी की गयी । छापेमारी के दौरान ब्यूरो को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं । सूत्रों ने छापेमारी के दौरान बरामद दस्तावेज के संबंध में अभी कुछ भी बताने से इंकार किया है । इससे पहले नोटबंदी के समय काले धन को सफेद करने के आरोप लगने पर आयकर विभाग ने भी श्री अहमद के इन्हीं तीन ठीकानों पर छापेमारी की थी । ऐसा माना जा रहा है कि इसी कड़ी में ब्यूरो ने छापेमारी की है ।
शनिवार, 8 अप्रैल 2017
राजद के पूर्व विधान पार्षद के तीन ठीकानों पर सीबीआई का छापा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें