मुजफ्फरपुर 08 अप्रैल, बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा0 रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया और कहा कि वह अंग्रेजों की तरह व्यवहार कर रहे हैं । डा0 सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री श्री कुमार पर दमनात्मक कारवाई करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार हक मांगने वालों पर अत्याचार कर रही है और उनकी आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि राज्य में समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं दिया जा रहा है और जो भी इसके लिए आवाज उठाता है उसके खिलाफ सरकार दमनात्मक कार्रवाई करती है । पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को भी नहीं मान रही है और आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज करवाती है । उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांगें जायज हैं । सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए । सिर्फ नारों से नारी सशक्त नहीं हो सकती हैं । डा0 सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को राष्ट्रीय मानक के बराबर मानदेय नहीं मिल रहा है जबकि दूसरे राज्यों में यह अधिक है । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार रामलीला, कृष्णलीला के बाद अब गांधीलीला कर रही है । मुख्यमंत्री बातें तो गांधी जी की करते हैं लेकिन उनके आदर्श पर नहीं चलते हैं और अंग्रेजों की दमनकारी नीति अपना रहे हैं । श्री कुमार को गांधी जी के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए ।
शनिवार, 8 अप्रैल 2017
नीतीश अंग्रेज की तरह व्यवहार कर रहे हैं : रघुवंश
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें