देश को गरीबी मुक्त बनाने के लिए केन्द्र प्रतिबद्ध : रामकृपाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

देश को गरीबी मुक्त बनाने के लिए केन्द्र प्रतिबद्ध : रामकृपाल

गोपालगंज 06 अप्रैल, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार देश के गांव को गरीबी से मुक्त करने के लिए मिशन अन्त्योदय योजना ला रही है जिसके तहत पचास हजार ग्राम पंचायत को गरीबी मुक्त किया जायेगा। श्री यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्ष 2019 तक चयनित इन पंचायतो को विभिन्न योजनाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, सहित सभी को एक ही में समाहित कर विकास किया जायेगा। प्रत्येक सांसद के लिये अपने अपने क्षेत्र के एक गांव को गोद लेकर आदर्श बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन राज्य सरकार के सहयोग नहीं दिये जाने के कारण यह योजना विफल रही। इसलिए केन्द्र सरकार अन्त्योदय मिशन योजना को स्थानीय खामियों को दूर कर धरातल पर लाने जा रही है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मार्च के अंत में बिहार के 26 जिलो के लिए 1063 किलोमीटर लम्बाई में सड़क बनाने के लिए 526 योजना तथा 129 पुल बनाने का 873 करोड़ रूपये राज्य सरकार को उपलब्ध करायी गयी। लेकिन राज्य सरकार ने इन सभी योजनाओ को अभी तक लम्बित रखे हुए है। उन्होंने शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि शराब बंदी पूरे प्रदेश में शत प्रतिशत विफल है। इसके लिए कड़े कानून तो बनाये गये। पहले काउन्टर डिलीवरी होता था लेकिन अब होम डिलीवरी हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: