- पूजा पंडाल में श्रधालुओं की उमरी भारी भीड़ ॥
मधुबनी (दिनेश सिंह) जिले मे चैती नवरात्रि का धूम पूरी चरम पर है । पूजा पंडालों मे श्रधालुओं की भीड़ , हर साल की भाँति इस साल ज्यादा है । वही निशा पूजा के साथ ही माता रानी के खौइछ भराई शुरू हो गया । नगर मे स्थित काली मंदिर , चकदह , मलंगिया , राजनगर मिर्ज़ापूर एवं अन्य पंडालों मे सुबह से ही श्रधालुओं की भीड़ उमरणे लगी । मान्यता है की माता रानी के आराधना से भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है । जिले में चैती नवरात्रि अब , आश्विन के नवरात्रि की तरह ही बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । इस नवरात्री में श्रधालू अपने घरों में कलश स्थापना कर माँ की आराधना करते है । सप्तमी से ही कुमार भोजन का चलन है , जिसमे व्रती , कुंवारी कन्याओं को नियम निष्ठा पूर्वक भोजन कराती है एवं दान दक्षिणा देकर पुण्य के भागी बनती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें