प्रद्योत कुमार,बेगुसराय। झुलसा देने वाली तेज धूप व बह रही पछिया हवा के बीच अगलगी की घटनाओं में रविवार को लगभग 50 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गया। बरौनी अंचल के असुरारी गांव के चउर में खेत में लगी गेंहू की फसल में आग लग गई,जिसमें लगभग 200 बीघा से अधिक फसल जल गई.वहीं बरौनी के ही गढहरा आसिफपुर में 11 हजार वोल्ट के बिजली तार टूटकर गिरने से लगी आग में लगभग एक बीघा गेंहू की फसल जल गई। इधर गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरियामा पंचायत की चौड़ी बहियार में रविवार को दिन के करीब 3:30 बजे आग लगने से करीब 5 बीघा से अधिक के गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. जली फसल के किसानों में रौदी साहनी, घूरन सहनी, लक्ष्मी सहनी, ऋषि पासवान, राम उदय रजक, अकलू दास, कारी दास, उपेंद्र दास, पवन सिंह शामिल है. तेज गति से चल रहे पछुआ हवा के बीच आग बुझाने में लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ी. आग कैसे लगी इसका खुलासा तो नहीं हो पाया. परंतु लोगों का कहना है कि बहियार में गेहूं की फसल काट रहे मजदूरों में से ही किसी बीड़ी पीने के क्रम में आग लगी है. बताया गया है कि कुछ किसान फसल काटकर खेत में ही छोड़कर दिये थे. बाद में समेट कर खलिहान में ले जाते. लेकिन बीच में ही अग्निदेव ने उसे राख कर दिया.वहीं कुछ किसान फसल काटने की तैयारी कर ही रहे थे. इसी बीच अगलगी की घटना घटी गई. अगलगी को लेकर किसानों के बीच कोहराम मच गया है. कई किसान बाजार से कर्ज लेकर खेती की थी. अब अपना पेट भरने व कर्ज चुकाने की चिंता में डूब गए हैं. सरकार से क्षतिपूर्ति की मांग किसान करने लगे हैं. वहीं नावकोठी के गम्हरिया में आग लगने से पांच घर जल गया. वहीं मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी भवानंदपुर टोला से आगे तेरहजरिया बाध के गेहूं खेत में भीषण आगने से कई बीघा फसल जल चुकी है. मटिहानी थाना प्रभारी सुनिल कुमार के अनुसार दमकल गाड़ी को आग बुझाने के लिए रवाना कर दिया गया है. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी है. युवा कांग्रेस नेता रत्नेश कुमार टुल्लू ने बताया कि कई बीघा में लगी फसल जलकर राख हो गई है.बेगुसराय जिले के अलग अलग क्षेत्रों में अगलगी की घटनाओं में महादलित परिवार के पांच घर के अलावे 200 एकड़ से अधिक गेंहू की फसल जलकर राख हो गए।
पहली घटना नावकोठी प्रखंड के पहसारा पूर्वी पंचायत के पीरनगर गमहरिया की है जहां खाना बनाने के क्रम में एक चिंगारी से भीषण आग लग गई जिसमे महादलित परिवार के पांच अलग-अलग घर जल कर राख हो गये।पछिया हवा की तीव्रता इतनी थी कि पल भर मे ही सबकुछ लील लिया। हालांकि ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका।अंचलाधिकारी के मुताबिक ब्रह्मदेव रजक पिता राजाराम रजक,पवन रजक,पिता चरित्र रजक,विनोद राम ,संजय राम तथा सुनील राम सभी पिता महगु राम का घर जला है जिनके लिए तत्काल प्रभाव से राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं गढ़हाडा थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक के पास दमाही करने के दौरान लगभग एक बीघा गेंहूँ की फसल जल कर राख हो गयी।स्थानीय लोगों की माने तो दमकल हमेशा आग बुझाने के बाद ही घटनास्थल पर पहुँचता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें