नयी दिल्ली 09 अप्रैल, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सद्भावना और परस्पर विश्वास को केन्द्र- राज्यों के सहयोग का आधार बताते हुए आज कहा कि सभी को संकीर्ण सोच से उपर उठकर देश के विकास के बडे लक्ष्य पर पूरा जोर देना चाहिए। श्री सिंह ने यहां विज्ञान भवन में अंतर राज्य परिषद की स्थायी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। अनेक राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि देश को प्रगति के पथ पर ले जाना सभी का साझा लक्ष्य है और सब इस बात पर सहमत हैं कि समृद्धि शांति और स्थिरता के माहौल में ही हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता भारत की विशेषता है इसलिए यह जरूरी है कि परस्पर विश्वास और सद्भावना केन्द्र तथा राज्यों के बीच सहयोग का आधार बने। उन्होंने कहा ,“ हमें संप्रदाय से जुडी संकीर्ण सोच से उपर उठकर देश के विकास के बडे लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए। ” आज की बैठक अंतर राज्य परिषद की गत वर्ष जुलाई में हुई बैठक की पृष्ठभूमि में हुई और इसमें केन्द्र -राज्यों के संबंधों पर गठित पुंछी आयोग की सिफारिशों पर विस्तार से गहन चर्चा हुई। वर्ष 2005 में गठित पुंछी आयोग ने पांच साल बाद 2010 में अपनी रिपोर्ट दी थी जिसमें केन्द्र और राज्यों के संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर स्थिति स्पष्ट की गयी है। स्थायी समिति ने विशेष रूप से राज्यपालों की भूमिका , केन्द्रीय बलों की तैनाती , सत्ता के संघीय संतुलन , केन्द्र और राज्यों के बीच बेहतर तालमेल तथा कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों का विश्लेषण किया। बैठक में केन्द्र और राज्यों के संबंधों के वित्तीय पहलुओं विशेष रूप से वस्तु एवं सेवा कर कानून पर भी बातचीत हुई । राज्यों के मुख्यमंत्रियों और तथा उनके प्रतिनिधियों ने बैठक में सिफारिशों पर अपने विचार रखे तथा अपने राज्यों से संबंधित मुद्दों पर बात की । केन्द्रीय मंत्रियों ने भी केन्द्र का रूख स्पष्ट किया। स्थायी समिति की बैठक का ब्योरा अंतर राज्य परिषद की अगली बैठक में रखा जायेगा। श्री सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ , छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह , त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मणिक सरकार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आदि ने हिस्सा लिया। आन्ध्र प्रदेश , राजस्थान और पंजाब के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
रविवार, 9 अप्रैल 2017
विकास के लिए छोडनी होगी संकीर्ण सोच : राजनाथ
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें