निगम मतदान समाप्त, 2537 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 23 अप्रैल 2017

निगम मतदान समाप्त, 2537 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद

delhi-mcd-election-ends
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी(आप) तीनों के लिये साख का सवाल बने दिल्ली निगमों के 270 वार्डों पर आज मतदान संपन्न होने के साथ 2537 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में बंद हो गयी। मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा और शाम चार बजे तक रिपोर्ट के अनुसार 45 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डालें। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम साढे पांच बजे तक चला। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार मतदान के अंतिम आंकड़े अभी प्राप्त नहीं हुए है। आयोग के मुताबिक शाम चार बजे तक 44.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । तीनों निगमों में कुल 272 वार्ड है । मौजपुर और सराय पीपलथला में उम्मीदवार की मृत्यु हो जाने के कारण चुनाव स्थगित किया गया । इस बार निगम चुनावों में पहली बार नोटा के विकल्प का इस्तेमाल किया गया। वोटों की गिनती 26 अप्रैल को होगी । इस बार निगम चुनाव में पहली बार भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था। तीनों ही दलों के लिये निगम चुनाव साख का सवाल है। सुबह मतदान बहुत धीमी गति से शुरू हुआ । विशिष्ट व्यक्तियों में उपराज्यपाल अनिल बैजल , मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन, विजय गोयल, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन, कपिल मिश्रा, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता बिजेन्द्र गुप्ता, सांसद मीनाक्षी लेखी, परवेश वर्मा, रमेश विधूड़ी और महेश गिरी आदि शामिल थे। शुरू में धीमे मतदान के बावजूद कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गयी । महिलाओं और बुजुर्गों में मतदान को लेकर खासा जोश देखा गया । श्री बैजल ने अपनी पत्नी के साथ ग्रेटर कैलाश दो के मतदान केन्द्र पर वोट डाला। श्री केजरीवाल अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ सिविल लाइंस मतदान केन्द्र पर वोट डालने गये। श्री माकन ने राजौरी गार्डन और डा. हर्षवर्द्धन ने अपनी परिवार के साथ कृष्णानगर के रतनदेवी स्कूल में वोट डाला। श्रीमती दीक्षित ने निजामुद्दीन पूर्व के एक मतदान केन्द्र पर वोट डाले। राज्य चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिये चाक-चौबंद प्रबंध किये हुए थे। अर्द्ध सैनिक बलों के अलावा दिल्ली पुलिस और होमगार्ड केे जवान भी तैनात थे। कुछ केन्द्रों पर ईवीएम में छिटपुट खराबी की रिपोर्टों के अलावा मतदान कमोबेश शांतिपूर्ण रहा। मतदान के लिये कुल 13 हजार 141 केन्द्र बनाये गये थे । इनमें से 799 संवदेनशील और 208 अतिसंवेदनशील थे। तीनों निगमों में 2537 उम्मीदवार खड़े थे। कुल मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 34 लाख 23 हजार 783 थी । एक लाख से अधिक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये गये थे। पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या एक लाख से अधिक थी। 18 वर्ष आयु वाले मतदाताओं की संख्या करीब 25 हजार थी। पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओंं को प्रोत्साहित करने के लिये आयोग ने उन्हें गुलाब का फूल और चौकलेट देने जैसे उपहार देने की व्यवस्था की थी। भाजपा ने इस बार अपने किसी वर्तमान पार्षद अथवा इसके रिश्तेदार को टिकट नहीं दिया था। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता के बल पर चुनाव लड़ा ।

कोई टिप्पणी नहीं: