बिहार का लाइफलाइन साबित होगा दीघा-सोनपुर सड़क पुल : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 23 अप्रैल 2017

बिहार का लाइफलाइन साबित होगा दीघा-सोनपुर सड़क पुल : तेजस्वी

bihar-s-lifeline-will-prove-digha-sonpur-road-bridge-radiant
पटना 23 अप्रैल, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दीघा-सोनपुर सड़क पुल का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुये आज कहा कि यह पुल राज्य के लिए लाइफलाइन साबित होगा। श्री यादव ने पुल के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने रेलमंत्री के कार्यकाल में इस रेल पुल के निर्माण की स्वीकृति दी थी। मेरे पिता एवं पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेल पुल के ऊपर सड़क पुल निर्माण को मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा कि इस सड़क पुल के बन जाने से गांधी सेतु पर यातायात का दबाव कम होगा। साथ ही यह बिहारवासियों के लिए लाइफलाइन सिद्ध होगा।” उप मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में लगे अभियंताओं की प्रशंसा करते हुये कहा कि वे कड़ी मेहनत करके राज्य के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 11 जून को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्म दिन है, उसी दिन इस पुल का उद्घाटन करा कर राज्यवासियों को तोहफ़ा दिया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि इस सड़क पुल के निर्माण कार्य की वह स्वयं निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने मौके पर उपस्थित पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा को समय-समय पर निर्माण कार्य की प्रगति एवं कार्यगुणवत्ता का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। उन्हें अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि निर्देश के अनुसार वे 25 मई तक पुल निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: