नयी दिल्ली, 10 अप्रैल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में छेड़छाड़ का सवाल फिर उठाते हुए चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में पहुंचाना चाहता है इसलिए ईवीएम में गड़बड़ी के संबंध में कोई बात नहीं सुन रहा है। श्री केजरीवाल ने ईवीएम मशीनों में कथित गड़बड़ी को लेकर अपने आरोप आज फिर दोहराये। उन्होंने कहा कि तीनोंं निगमों के चुनाव दिल्ली की ईवीएम से क्यों नहीं कराये जा रहे। इसके लिए राजस्थान से ईवीएम क्यों मंगाई जा रही है। उन्होंने चुनाव आयोग पर तेज हमला करते हुए कहा 'चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है जो अपने बेटे दुर्योधन को साम, दाम, दंड, भेद करके सत्ता में पहुंचाना चाहता है।' गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव में भाजपा की भारी जीत के बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सवाल खड़े किये थे और इसके बाद से ही श्री केजरीवाल और कई अन्य विपक्षी दल ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि चुनाव आयोग बार-बार कह रहा है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संभव नहीं है। श्री केजरीवाल ने कहा कि 2006 से पहले की ईवीएम मशीनों से चुनाव क्यों कराये जा रहे हैं। श्री केजरीवाल निगमों के चुनाव में ईवीएम के बजाय मतपत्रों से चुनाव कराने की पहले ही मांग कर चुके हैं।
सोमवार, 10 अप्रैल 2017
भाजपा को सत्ता में पहुंचाना चाहता है चुनाव आयोग : केजरीवाल
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें