नयी दिल्ली, 10 अप्रैल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर उठे विवाद के सिलसिले में चुनाव आयोग की कार्यपद्धति पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इन्कार करते हुए कहा है कि इस प्रणाली के जरिये मतदान में गड़बड़ियों की जो आशंका व्यक्त की जा रही है उसे दूर किया जाना जरूरी है। श्री पवार ने आज दिल्ली के तीनों निगमों के 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिये पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि ईवीएम पर वह आयोग के खिलाफ कुछ भी नहीं कहेंगे लेकिन जो आशंकाएं उठी हैं,उनका निराकरण किया जाना चाहिये । इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली के प्रभारी तारिक अनवर , महासचिव प्रफुल्ल पटेल, पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष रमेश गुप्ता सांसद सुप्रिया सुले और अन्य नेता मौजूद थे। श्री पटेल ने कहा कि ईवीएम तकनीक 1980 के दशक की है और इसमें परिवर्तन की जरूरत है। प्रगतिशील देशों में ईवीएम से मतदान की परंपरा को बंद कर दिया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह मतदान पत्रों से चुनाव कराने का समर्थन करते है , श्री पटेल ने कहा कि मतपत्रों से चुनाव होना चाहिये । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चुनाव आयोग को “धृतराष्ट्र ” बताये जाने के संबंध में श्री पवार ने कहा कि उनके बयान को वह गंभीरता से नहीं लेते । गौरतलब है कि श्री केजरीवाल ने आज संवाददाता सम्मेलन में आयोग को धृतराष्ट्र बताते हुए कहा था कि वह अपने पुत्र दुर्योधन को चुनाव जिताने के लिये साम-दाम-दंड-भेद सभी तरीके अपनाना चाहता है। आम आदमी पार्टी(आप) के दिल्ली निगमों में विजयी होने पर रिहायशी संपत्ति कर माफ किये जाने के वादे पर श्री पवार ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले दो साल में जो काम किया है वह दिल्ली के लोगों ने देखा है और वे उनके वादे पर कितना भरोसा करते हैं, यह देखना होगा।
सोमवार, 10 अप्रैल 2017
ईवीएम को लेकर उठी आशंका को दूर किया जाना जरूरी : पवार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें