मुलायम के घर बिजली विभाग का छापा, चार लाख बकाया जमा करें अप्रैल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

मुलायम के घर बिजली विभाग का छापा, चार लाख बकाया जमा करें अप्रैल में

electricity-raid-at-mulayam-home
इटावा, 21 अप्रैल, समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बंगले पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा अौर निर्धारित क्षमता से आठ गुनी ज्यादा बिजली का उपयोग करते पाया। विभाग के अधिकारियों ने कल श्री यादव के इटावा स्थित सिविल लाइंस बंगले में औचक निरीक्षण कर वास्तविक भार पांच किलोवाट के स्थान पर 40 किलोवाट का बिजली का इस्तेमाल करते पाया। इस विशाल बंगले में 12 से अधिक कमरे , एक निजी एयर कंडीशनिंग प्लांट, एक तापमान नियंत्रित स्विमिंग पूल और कई लिफ्ट हैं। अधिकारियों ने बताया कि श्री यादव पर बिजली बिल का चार लाख रुपया बकाया हैं। अधिकारियों ने श्री यादव को बकाये बिल का भुगतान कराने के लिए अप्रैल महीने तक का समय दिया है। अभियान टीम के अगुआ आशुतोष वर्मा ने कहा “ हम बिजली चोरी को रोकने के लिए एक अभियान चलाकर ओवरलोडिंग और बकाए की वसूली की जांच कर रहे है। ” उनसे जब पूछा गया कि यह काम पहले क्यों नहीं किया गया तो, उन्होंने कहा कि उनके पास 40 किलोवाट के मीटर नहीं थे, लेकिन अब हमने इसे बदल दिया है। गौरतलब है कि एक महीने पहले पदभार संभालने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह स्पष्ट कर दिया था कि उनका प्रशासन राज्य के समकक्ष भ्रष्टाचार को कम करने पर ध्यान केन्द्रित करेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले हफ्ते 'सभी के लिए पावर' के लिए केंद्र के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता के तहत राज्य के बिजली के सभी उपभोक्ताओं के घरों में बिजली के दुरूपयोग को कम करने और मीटर स्थापित करने के लिए जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं: