इटावा, 21 अप्रैल, समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बंगले पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा अौर निर्धारित क्षमता से आठ गुनी ज्यादा बिजली का उपयोग करते पाया। विभाग के अधिकारियों ने कल श्री यादव के इटावा स्थित सिविल लाइंस बंगले में औचक निरीक्षण कर वास्तविक भार पांच किलोवाट के स्थान पर 40 किलोवाट का बिजली का इस्तेमाल करते पाया। इस विशाल बंगले में 12 से अधिक कमरे , एक निजी एयर कंडीशनिंग प्लांट, एक तापमान नियंत्रित स्विमिंग पूल और कई लिफ्ट हैं। अधिकारियों ने बताया कि श्री यादव पर बिजली बिल का चार लाख रुपया बकाया हैं। अधिकारियों ने श्री यादव को बकाये बिल का भुगतान कराने के लिए अप्रैल महीने तक का समय दिया है। अभियान टीम के अगुआ आशुतोष वर्मा ने कहा “ हम बिजली चोरी को रोकने के लिए एक अभियान चलाकर ओवरलोडिंग और बकाए की वसूली की जांच कर रहे है। ” उनसे जब पूछा गया कि यह काम पहले क्यों नहीं किया गया तो, उन्होंने कहा कि उनके पास 40 किलोवाट के मीटर नहीं थे, लेकिन अब हमने इसे बदल दिया है। गौरतलब है कि एक महीने पहले पदभार संभालने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह स्पष्ट कर दिया था कि उनका प्रशासन राज्य के समकक्ष भ्रष्टाचार को कम करने पर ध्यान केन्द्रित करेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले हफ्ते 'सभी के लिए पावर' के लिए केंद्र के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता के तहत राज्य के बिजली के सभी उपभोक्ताओं के घरों में बिजली के दुरूपयोग को कम करने और मीटर स्थापित करने के लिए जरूरी है।
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

मुलायम के घर बिजली विभाग का छापा, चार लाख बकाया जमा करें अप्रैल में
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें