नयी दिल्ली, 05 अप्रैल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के किसानों के कर्ज माफी के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह आंशिक लेकिन सही दिशा में उठाया गया कदम है। श्री गांधी आज ट्वीट कर कहा “उत्तर प्रदेश में किसानों को आंशिक राहत, किन्तु सही दिशा में कदम, कांग्रेस ने हमेशा परेशान किसानों के ऋण माफ करने का समर्थन किया है।” हालांकि उन्होंने चेताया कि केन्द्र सरकार “राज्यों में भेदभाव” कर रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा “मैं खुश हूँ कि आखिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मजबूर होकर फैसला लेना पड़ा। मैंने हमेशा केन्द्र सरकार को सलाह दी कि देश भर में किसान पीड़ित हैं और उनके साथ राजनीति नहीं होनी चाहिये। केन्द्र को भेदभाव करने के बजाय राष्ट्रीय स्तर पर यह राहत देनी चाहिये। ” राज्य मंत्रिमंडल कल हुई पहली बैठक में छोटे और सीमांत किसानों का एक लाख रुपये तक का ऋण माफ करने का फैसला लिया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान यह घोषणा की थी कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही किसानों का ऋण माफी का फैसला लिया जायेगा । योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। योगी सरकार के इस फैसले से राज्य के किसानों का 36359 करोड़ रुपये का कर्जा माफ होगा।
गुरुवार, 6 अप्रैल 2017
किसान कर्ज माफी आंशिक पर सही कदम: राहुल
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें