लखनऊ 05 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वायदे को पूरा करने के लिये पांच विभागों की दस दिनों तक चली मैराथन बैठकों के बाद उत्तर प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी का निर्णय लिया जा सका, सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज यह खुलासा किया। श्री शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव के दौरान हर रैलियों में कहा कि मंत्रिमंडल की पहली बैठक में किसानों का कर्ज माफ हाेगा। अपने नेतृत्व के वायदे को योगी मंत्रिमंडल ने पहली बैठक में ही पूरा कर किसानों के प्रति अपना समर्पण जाहिर कर दिया। यह सरकार किसानों की मदद के लिये कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगी। श्री शाही ने ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि किसानों की कर्ज माफी के लिये राज्य काे 36 हजार करोड रुपये की व्यवस्था करनी पडेगी। सरकार व्यवस्था करेगी और किसानों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि करीब 86 लाख लघु और सीमान्त किसानों के एक-एक लाख रुपये की फसली ऋण माफ होंगे। मंत्रिमंडल द्वारा कल लिये गये निर्णय के बाद से ही इस पर अमल करने की कार्रवाई शुरु कर दी गयी है।
गुरुवार, 6 अप्रैल 2017
Home
उत्तर-प्रदेश
देश
पांच विभागों की मैराथन बैठकों के बाद लिया गया किसानों की कर्ज माफी का निर्णय : शाही
पांच विभागों की मैराथन बैठकों के बाद लिया गया किसानों की कर्ज माफी का निर्णय : शाही
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें