मधुबनी : गाँधी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 12 अप्रैल 2017

मधुबनी : गाँधी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

gandhi-rath-depart-in-madhubania
मधुबनी, 12 अप्रैल; चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह 2017-18 के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा महात्मा गाँधी के जीवन संदेष एवं विचारों को गाँव-गाँव, शहर-शहर पहुँचाने का निर्णय लिया गया है। इसी कडी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बिहार द्वारा गाँधी रथ का परिचालन संपूर्ण राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कराया जा रहा है जिसमें बडे रंगीन टी0बी0 के पर्दे पर लोग गाँधी जी से संबंधित फिल्म/वृत्त चित्र को देख सकेंगे तथा उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकेंगे। आज जिले के प्रभारी जिला पदाधिकारी श्री हाकिम प्रसाद द्वारा समाहरणालय परिसर से गाँधी रथ को हरी झंडी दिखाकर मधेपुर के लिए विदा किया गया। इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी भी उपस्थित थे। बाढ प्रभावित क्षेत्र, को प्राथमिकता देने के कारण जिले में कार्यक्रम का प्रारंभ मधेपुर प्रखंड से कराने का निर्णय लिया गया। गाँधी रथ द्वारा हर पंचायत में चार स्थल पर कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम की अवधि सवा से डेढधंटे होगी। एक दिन में पाँच कार्यक्रम इस रथ के माध्यम से संपन्न होगा। कार्यक्रम स्थल के रूप में उच्च विधालय/मध्य विधालय को प्राथमिकता दिया जाएगा। हर कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों को भी उपस्थित रहने का अनुरोध किया जाएगा। जिले के शहरी क्षेत्र के लिए अलग से गाँधी रथ आएगा। यह रथ जिले में लगभग 11 महीने तक घूमेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: