नयी दिल्ली 12 अप्रैल, लोकसभा का बजट सत्र 29 बैठकों में आम बजट 2017-18 तथा माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के चार विधेयकों सहित 23 विधेयक पारित करने के साथ आज समाप्त हो गया। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल के पश्चात आवश्यक कागज़ात सदन के पटल पर रखवाने के बाद सदन की कार्यवाही के सारांश पेश किया और फिर राष्ट्रगीत की धुन के साथ सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिये स्थगित करने की घोषणा की। अध्यक्ष ने बजट सत्र में सदन की कार्यवाही को अत्यंत सार्थक एवं उत्पादक करार देते हुए कहा कि यह हमारी साख के लिये बहुत अनुकूल बात है। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को बजट सत्र की शुरूआत संसद के केन्द्रीय कक्ष में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ हुई। इस सत्र के पहले भाग में नौ फरवरी तक सात और दूसरे भाग में नौ मार्च से 12 अप्रैल तक 22 बैठकें हुईं जिनमें 176 घंटे 39 मिनट कामकाज चला। सत्र में आठ घंटे 12 मिनट का व्यवधान हुआ जबकि सदस्यों ने 28 घंटे 40 मिनट देर तक बैठ कर विधायी कार्य संपन्न किये।
बुधवार, 12 अप्रैल 2017
बजट सत्र में लोकसभा की कार्यवाही अत्यंत सार्थक रही : सुमित्रा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें