मधुबनी (दिनेश सिंह) जिले में रामनवमी पूरे हर्षौल्लास के साथ मनाया गया । मधुबनी , राजनगर , खजौली , बाबूबरही एवं अन्य जगहों पर रामनवमी के जुलूस में हजारों की संख्या में श्रढालु शामिल हुए वहीँ बजरंग दल के नेतृत्व में कई जगह भंडारा का भी व्यवस्था किया गया । इसी क्रम में राजनगर के सिमरी रामजानकी मंदीर में भव्य सजावट के साथ रामनवमी मनाये एवं ध्वजारोहण भी किया ,वहीँ हनुमान मंदिर जटही कुणवार चौक सिमरी में रामकथा महायज्ञ का आयोजन किया गया । मिली जानकारी के अनुसार रामपट्टी के गॉसनगर कब्रिस्तान के समीप कूछ मुस्लिम के द्वारा रामनवमी जुलूस को रोकने का प्रयास किया गया , जिससे दोनो समुदायों के विच बहस होने लगी । दोनो समुदायों के बिच मारपीट की भी ख़बर है , जिसमे दोनो पक्षो से घायल होने की सूचना है । तत्काल पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर माहौल को नियंत्रण में लें लिया है ।इस कारण मधुबनी झँझारपूर मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा । थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया की महौल नियंत्रण में है , पुलिस पूरी तरह सतर्क है । कोई भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये पुलिस मुस्तैद है।उन्होने मारपीट होने की चर्चा को पूरी तरह से नकार दिया।
बुधवार, 5 अप्रैल 2017
मधुबनी : रामपट्टी में रामनवमी जुलूस को रोकने का प्रयास , माहौल खतरनाक ।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें