नयी दिल्ली, 08 अप्रैल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद तरुण विजय की दक्षिण भारतीय लोगों को लेकर की गयी टिप्पणी पर तंज कसते हुए आज कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि क्या भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग ही भारतीय हैं। श्री चिदम्बरम ने ट्वीट करके कहा “तरुण विजय कहते हैं कि हम काले लोगों के साथ रहते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं, ये ‘हम’ कौन है? क्या वह भाजपा और आरआरएस के सदस्यों को ही भारतीय बता रहे हैं?” पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी भाजपा नेता की टिप्पणी पर ट्वीट किया “तरुण विजय की नस्लवादी टिप्पणी आरएसएस की मानसिकता का स्पष्ट प्रतिबिम्ब है। क्या यही ‘देश बदल रहा है’ की संस्कृति है।” कुछ अन्य दलों ने इस बयान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस के साथ ही तमिलनाडु में विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम ने भी इस बयान की आलोचना की और कहा कि यह हास्यास्पद टिप्पणी है। श्री विजय ने शुक्रवार को एक चैनल पर चर्चा के दौरान कहा था कि भारतीयों को नस्लवादी नहीं कहा जा सकता क्योंकि हम दक्षिण भारतीय लोगों के साथ रहते हैं। हम तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना जैसे राज्यों के लोगों के साथ रहते हैं। हमारे चारों तरफ काले लोग हैं। भाजपा नेता ने इस टिप्पणी को सोशल मीडिया में मुद्दा बनाए जाने पर अपनी टिप्पणी के लिए तुरंत क्षमा मांग ली थी । उन्होंने कहा कि उनकी वाक्य संरचना ठीक नहीं थी और उनके बयान को गलत रूप में ले लिया गया।
शनिवार, 8 अप्रैल 2017
क्या भारतीय सिर्फ भाजपा-आरएसएस वाले हैं : चिदम्बरम
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें