मधुबनी प्रशासन से खबर 08 अप्रैल की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 अप्रैल 2017

मधुबनी प्रशासन से खबर 08 अप्रैल की

गाँधी रथ द्वारा सम्पूर्ण जिले में गाँधी विचार का प्रसार होगा

madhubani-administration-news-08-april
मधुबनी, 08 अप्रैल; चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के अंतर्गत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बिहार द्वारा गाँधी रथ द्वारा पूरे बिहार राज्य में गाँधी जी से संबंधित फिल्म/वृत्त चित्र, उनके विचार एवं संदेष को गाँव-गाँव, शहर-षहर पहँुचाने का कार्यक्रम बनाया गया है। मधुबनी जिले में 10 अप्रैल,17 से यह कार्यक्रम मधेपुर प्रखंड से प्रांरभ होगा। बाढ प्रभावित क्षेत्र रहने के कारण मधेपुर से कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। गाँधी रथ को जिला पदाधिकारी, मधुबनी समाहरणालय से 10 अप्रैल 17 को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस रथ के माध्यम से जिले के प्रत्येक पंचायत में चार स्थान पर कार्यक्रम का प्रदर्षन किया जाएगा। इस तरह जिले में कुल 1596 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के रूप में उच्च विघालय, मध्य विघालय का चयन किया जाएगा। पंचायत में इनकी पर्याप्त संख्या नहीं रहने पर प्राथमिक विघालय, बाजार, हाट इत्यादि में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रतिदिन गाँधी रथ द्वारा पाॅच प्रदर्षन किया जाएगा। एक कार्यक्रम में एक से डेढ घंटे का समय लगेगा। मधुबनी जिले में यह कार्यक्रम 10 महीने 19 दिन तक लगातार चलेगा। इस वाहन में 56 इंच स्क्रीन वाला एल0ई0डी0टी0बी0 लगा हुआ है तथा रथ की बनावट ऐसी रखी गई है कि दिन के समय भी आराम से लोग इसका आनंद उठा पायेंगे। प्रत्येक कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधि गण उपस्थित रहेंगे जो उपस्थित जन समुदाय को गाँधी जी के बारे में जानकारी देंगे।


चेक के माध्यम से छात्रवृत्ति की राषि वितरित

मधुबनी, 08 अप्रैल; मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विघार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वर्ष-2016 में इंटर प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राएं जिनको आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है, उनको चेक के माध्यम से छात्रवृत्ति की राषि वितरित की जा रही है। ऐसी वंचित छात्रांए डी0आर0डी0ए0 भवन, मधुबनी स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में कार्यालय अवधि में उपस्थित होकर ड्राफट/चेक प्राप्त कर सकती है। छात्राओं को अपने साथ आधार कार्ड, अंक प्रमाण-पत्र एवं बैंक पासबुक लाना होगा। यह वितरण कार्यक्रम 15 अप्रैल, 17 तक चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: