नयी दिल्ली, चार अप्रैल, ब्रिटेन के 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद उसके साथ भारत मुक्त व्यापार समझौता :एफटीए: करने का विचार कर सकता है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भारत यात्रा पर आए ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलीप हामंड के साथ राजधानी में नौवें ब्रिटेन-भारत आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता के दौरान एफटीए की संभावना पर चर्चा हुई। वार्ता के दौरान ब्रिटेन ने भारत के साथ व्यापार बढ़ाने पर जोर दिया। भारत ने कहा कि संभावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर औपचारिक बातचीत ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने :ब्रेक्जिट: के बाद ही हो सकता है। इसमें करीब दो साल का समय लग सकता है। ब्रिटेन की संसद ने पिछले महीने ब्रेक्जिट विधेयक को मंजूूरी दे दी। इससे ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है। जेटली ने कहा कि भारत ने ब्रिटेन से कहा है कि ब्रेक्जिट के बाद भारत उसके साथ अधिक खुले और अधिक विस्तृत द्विपक्षीय पर ध्यान देगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘निश्चित रूप से ब्रेक्जिट के बाद इस पर औपचारिक चर्चा होगी लेकिन दोनों देशों के बीच संभवत: अधिक व्यापक और ज्यादा भागीदारी होगी।’’ हामंड ने कहा कि दोनों देशों के बीच बेहतर व्यापार एवं निवेश संबंध है और ब्रिटेन जी-20 देशों में भारत में निवेश करने वालों में सबसे बड़ा निवेशक है। वहीं भारत ब्रिटेन में तीसरा सबसे बड़ा निवेशक है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछली सफलता को और मजबूत बनाना जारी रखेंगे और उन नये क्षेत्रों की पहचान करेंगे जहां हम साथ काम कर सकते हैं..।’’
मंगलवार, 4 अप्रैल 2017
भारत, ब्रिटेन ब्रेक्जिट के बाद व्यापार समझौता करने पर कर सकते हैं विचार
Tags
# देश
# विदेश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें