नयी दिल्ली, चार अप्रैल, भारत ने परोक्ष रूप से अमेरिका पर निशाना साधते हुए आज साफ किया कि भारत-पाकिस्तान से जुड़े सभी मुद्दों से द्विपक्षीय तरीके से निपटने के उसके रख में कोई बदलाव नहीं आया है। अमेरिका ने कहा था कि भारत-पाक के बीच तनाव को कम करने के प्रयासों में वह अपनी जगह बना सकता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत-पाकिस्तान के सभी मुद्दों को आतंकवाद और हिंसा से मुक्त माहौल में द्विपक्षीय तरीके से ध्यान देने के सरकार के रख में बदलाव नहीं आया है।’’ प्रवक्ता के मुताबिक, ‘‘जाहिर तौर पर हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संगठनों से अपेक्षा करते हैं कि पाकिस्तान से पनपने वाले आतंकवाद को लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रणाली लागू करें जो हमारे क्षेत्र और उससे परे शांति और स्थिरता के लिए एकमात्र सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।’’ वह संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली के इन बयानों के संबंध में पूछे गये एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि अमेरिकी प्रशासन भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को लेकर चिंतित है और इस बात को उत्सुकता से देख रहा है कि हम किसी भी तरह के तनाव को बढ़ने से कैसे रोकें।
मंगलवार, 4 अप्रैल 2017
भारत ने भारत-पाक मुद्दों पर द्विपक्षीय तरीके से ध्यान देने के रख को दोहराया
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें