डेविस कप : विश्व ग्रुप प्लेआफ में कनाडा से खेलेगा भारत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

डेविस कप : विश्व ग्रुप प्लेआफ में कनाडा से खेलेगा भारत

india-play-with-canada-in-davis-cup
नयी दिल्ली ,11 अप्रैल, भारत 15 से 17 सितंबर तक होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेआफ मुकाबले में कनाडा से खेलेगा। कनाडा इस मुकाबले की मेजबानी करेगा। विश्व ग्रुप प्लेआफ के मुकाबलों का ड्रा मंगलवार को लंदन में आईटीएफ मुख्यालय में निकाला गया। ड्रा के अनुसार भारत को कनाडा से उसी के मैदान पर खेलना है। यह मुकाबला किस कोर्ट पर होगा ,यह अभी तय नहीं किया गया है। भारत ने अपनी मेजबानी में बेंगलुरु में उज्बेकिस्तान को डेविस कप एशिया-ओसनिया जोन ग्रुप एक के दूसरे दौर के मुकाबले में 4-1 से हराकर विश्व ग्रुप प्लेआफ में जगह बनाई। विश्व ग्रुप प्लेआफ में जीतने वाली टीम 2018 के विश्व ग्रुप के लिये क्वालीफाई करेगी जबकि हारने वाली टीम 2018 में अपने संबंधित जोन ग्रुप एक में लौटेगी। ड्रा के लिये वरीयता में 10 अप्रैल की आईटीएफ डेविस कप की देशों की रैंकिंग को आधार बनाया गया। भारत पिछले साल विश्व ग्रुप प्लेआफ में स्पेन से 0-5 से, 2015 में चेक गणराज्य से 1-3 से और 2014 में सर्बिया से 2-3 से हार गया था। भारत के लिये कनाडा के साथ मुकाबला काफी मुश्किल होगा क्योंकि कनाडा के एकल खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले रैंकिंग में कहीं ज्यादा ऊंचे हैं। डेविस कप में भारत और कनाडा के बीच पहली बार मुकाबला होगा। महेश भूपति की कप्तानी में भारतीय टीम ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और अब टीम का लक्ष्य सात वर्षों के बाद विश्व ग्रुप में जगह बनाना होगा। भारतीय टीम आखिरी बार 2011 में विश्व ग्रुप में पहुंची थी जहां उसे पहले दौर में सर्बिया के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।

कोई टिप्पणी नहीं: