नयी दिल्ली ,11 अप्रैल, भारत 15 से 17 सितंबर तक होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेआफ मुकाबले में कनाडा से खेलेगा। कनाडा इस मुकाबले की मेजबानी करेगा। विश्व ग्रुप प्लेआफ के मुकाबलों का ड्रा मंगलवार को लंदन में आईटीएफ मुख्यालय में निकाला गया। ड्रा के अनुसार भारत को कनाडा से उसी के मैदान पर खेलना है। यह मुकाबला किस कोर्ट पर होगा ,यह अभी तय नहीं किया गया है। भारत ने अपनी मेजबानी में बेंगलुरु में उज्बेकिस्तान को डेविस कप एशिया-ओसनिया जोन ग्रुप एक के दूसरे दौर के मुकाबले में 4-1 से हराकर विश्व ग्रुप प्लेआफ में जगह बनाई। विश्व ग्रुप प्लेआफ में जीतने वाली टीम 2018 के विश्व ग्रुप के लिये क्वालीफाई करेगी जबकि हारने वाली टीम 2018 में अपने संबंधित जोन ग्रुप एक में लौटेगी। ड्रा के लिये वरीयता में 10 अप्रैल की आईटीएफ डेविस कप की देशों की रैंकिंग को आधार बनाया गया। भारत पिछले साल विश्व ग्रुप प्लेआफ में स्पेन से 0-5 से, 2015 में चेक गणराज्य से 1-3 से और 2014 में सर्बिया से 2-3 से हार गया था। भारत के लिये कनाडा के साथ मुकाबला काफी मुश्किल होगा क्योंकि कनाडा के एकल खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले रैंकिंग में कहीं ज्यादा ऊंचे हैं। डेविस कप में भारत और कनाडा के बीच पहली बार मुकाबला होगा। महेश भूपति की कप्तानी में भारतीय टीम ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और अब टीम का लक्ष्य सात वर्षों के बाद विश्व ग्रुप में जगह बनाना होगा। भारतीय टीम आखिरी बार 2011 में विश्व ग्रुप में पहुंची थी जहां उसे पहले दौर में सर्बिया के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।
मंगलवार, 11 अप्रैल 2017
डेविस कप : विश्व ग्रुप प्लेआफ में कनाडा से खेलेगा भारत
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें