14 अप्रैल को आईपीएल में लौट सकते हैं विराट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

14 अप्रैल को आईपीएल में लौट सकते हैं विराट

kohli-may-join-ipl-at-14th
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल, भारतीय कप्तान विराट कोहली संभवत: अपनी पूरी फिटनेस में लौट आये हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा 10वें संस्करण में 14 अप्रैल को अपनी टीम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के अगले मुकाबले में लौैैट सकते हैं। विराट को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गयी थी जिसके कारण उन्हें आईपीएल 10 के शुरूआती मैचों से बाहर रहना पड़ा है। बेंगलुरू के नियमित कप्तान विराट की अनुपस्थिति में फिलहाल टीम की कमान शेन वाटसन संभाल रहे हैं। लेकिन टीम अपने तीन मैचों में एक ही जीत पायी है। आईपीएल के सबसे चर्चित खिलाड़ी विराट ने मंगलवार को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर वज़न उठाते हुये एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह सहजता से भार उठा रहे हैं जिससे उनके कंधे के पूरी तरह ठीक होने का संकेत मिलता है। साथ ही विराट ने लिखा“ मैं मैदान पर वापसी करने का अब और इंतजार नहीं कर सकता हूं। मैं लगभग पहुंच चुका हूं।” विराट ने अपने संदेश में 14 अप्रैल की तारीख का भी जिक्र किया है जिससे संकेत मिल रहे हैं कि वह बेंगलुरू के 14 अप्रैल को मुंबई के साथ होने वाले मैच के लिये टीम में वापसी को तैयार हैं। यह मैच बेंगलुरू को अपने घरेलू मैदान पर खेलना है।


इससे पहले भी विराट ने कुछ दिन पहले प्रशंसकों को अपनी फिटनेस और अभ्यास की जानकारी देते हुये एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह वापसी के लिये बहुत मेहनत कर रहे हैं और जल्द ही वापसी करेंगे। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर था कि बोर्ड की मेडिकल टीम लीग के दूसरे हफ्ते में विराट की फिटनेस की समीक्षा करेगी और उसके बाद उनके वापसी करने पर फैसला लिया जाएगा। खुद विराट भी कह चुके हैं कि वह जब 120 फीसदी फिट होंगे तभी वापसी करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट के प्रशंसकों को उन्हें खेलने देखने का मौका मिल जाए। बेंगलुरू के लिये विराट की वापसी एक सकारात्मक संकेत है क्योंकि पिछले मैच में चोटिल ए बी डीविलियर्स भी वापसी कर चुके हैं।  यह मैच भले ही बेंगलुरू हार गयी थी लेकिन डीविलियर्स की नाबाद 89 रन की धमाकेदार पारी ने टीम का हौसला बढ़ाया है और विराट की वापसी निश्चित ही बेंगलुरू में एक नयी जान फूंक सकती है जो अभी तीन मैचों में दो हारकर तालिका में छठे स्थान पर है। 

कोई टिप्पणी नहीं: