नयी दिल्ली 09 अप्रैल, भारतीय नौसेना के युद्धपोतों ने आज तडके फिलिपींस के एक व्यापारी जहाज को अदन की खाडी में समुद्री डकैतों के कब्जे से छुडाया और जहाज पर सवार सभी 19 लोग सुरक्षित हैं। फिलिपींस का पंजीकृत व्यापारी जहाज एम वी ओ एस 35 आठ अप्रैल की रात अदन की खाड़ी में से गुजर रहा था कि उसे कुछ समुद्री डकैतों ने घेर लिया और इस पर कब्जा कर लिया। जहाज पर सवार चालक दल के सदस्यों ने अपने आप को स्ट्रांग रूम में बंद कर लिया और वहां से गुजर रहे भारतीय नौसेना के युद्धपोतों आईएनएस मुंबई , तरकश, त्रिशुल और आदित्य से बचाव की गुहार लगाई । भारतीय युद्धपोतों ने जहाज के कैप्टन से संपर्क कर उसे मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद नौसेना के एक हेलिकॉप्टर ने हवाई सर्वेक्षण कर जहाज के उपरी डैक पर डकैतों की संख्या तथा उनके छिपे होने का पता लगाने की कोशिश की लेकिन इस बीच डकैत फरार हो गये। हेलिकॉप्टर ने सुबह उजाला होने के बाद भी उडान भरी और जहाज के कैप्टन को डकैतों के भाग जाने की जानकारी दी। इसके बाद जहाज के कुछ नाविक स्ट्रांग रूम से बाहर आये और उन्होंने डकैतों की तलाशी की। इसी बीच निकट ही चीनी नौसेना का भी एक युद्धपोत था जिसमें से नौसैनिकों की एक टुकडी व्यापारी जहाज पर पहुंच गयी। भारतीय नौसेना के हेलिकॉप्टर ने इन सबको हवाई कवर प्रदान किया। व्यापारी जहाज में सवार सभी 19 लोगों के सुरक्षित रहने पर जहाज के कैप्टन ने समय रहते बचाव के लिए आने पर भारतीय नौसेना को धन्यवाद दिया ।
रविवार, 9 अप्रैल 2017
भारतीय नौसेना ने बचाया फिलिपींस के जहाज को डकैतों से
Tags
# अपराध
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें