नयी दिल्ली, चार अप्रैल, सों को लेकर प्रशासनिक रस्साकशी के कारण हाल में चर्चा में रहा इंडियन प्रीमियर लीग : आईपीएल : का दसवां सत्र कल जब शुरू होगा तो क्रिकेट प्रेमियों को धूमधड़ाके और रोमांच से भरे इस टी20 लीग में विराट कोहली और कई अन्य स्टार खिलाड़ियों की विराट उपस्थिति की निश्चित तौर पर कमी खलेगी। कोहली सहित कई भारतीय खिलाड़ी या तो पूरे टूर्नामेंट में या फिर से शुरूआती चरण में नहीं खेल पाएंगे जिससे इसकी चमक कुछ फीकी पड़ गयी है। यहां तक कि इस बार के टूर्नामेंट को पहले ही कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कई राज्य इकाइयों ने यह कहकर मैचों के आयोजन में असमर्थता जता दी थी कि उनके पास इसके लिये पर्याप्त धनराशि नहीं है। इसके बाद उच्चतम न्यायालय से नियुक्ति प्रशासकों की समिति : सीओए : ने यह मसला सुलझाया। सीओए के पास अब अधिकारियों पर नजर रखने की अहम जिम्मेदारी होगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि टूर्नामेंट के दौरान इस तरह की कोई परेशानी खड़ी नहीं हो। अगर क्रिकेट से जुड़े मसले की बात करें तो यह अगले सप्ताह ही पता चल पाएगा कि कोहली रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से कब खेलने के लिये मैदान पर उतरेंगे क्योंकि वह अब भी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। हैदराबाद में कल जब आरसीबी और मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें उदघाटन मैच में आपस में भिड़ेंगी तो भारतीय कप्तान की कमी उसमें स्पष्ट रूप से खलेगी। पिछले सत्र में कोहली ने लगभग 1000 रन बनाये थे और उन्होंने जो चार शतक लगाये थे वे सभी बेहतरीन थे। उनके नाम पर अभी आईपीएल में सर्वाधिक 4110 रन भी दर्ज हैं।
मंगलवार, 4 अप्रैल 2017
कोहली की खलेगी कमी, कई स्टार खिलाड़ियों के बिना शुरू होगा आईपीएल
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें