शासकीय कार्यालय में भाजपा द्वारा स्थापना दिवस मानए जाने के विरोध में शहर कांग्रेस ने कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन
झाबुआ । आज शहर कांग्रेस द्वारा भाजपा के वार्ड क्रमांक 18 के पदाधिकारियों द्वारा अपनी पार्टी का स्थापना दिवस शासकीय पशु चिकित्सालय परिसर कार्यालय में मनाये जाने पर विरोध दर्ज करते हुए माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोंपा । भाजपा द्वारा शासकीय विभाग में अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मनाए जाने पर शहर कांग्रेस कमेटी ने कडे शब्दो में निंदा की है। शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने कहा कि गत 6 अप्रेल 2017 को भाजपा के स्थापना दिवस पर झाबुआ शहर के वार्ड क्रं 18 के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपना स्थापना दिवस शासकीय कार्यालय जिला पशु रोग अनवेषण प्रयोगशाला में मनाया गयाए जो कि असंवैधानिक है। शासन के नियमानुसार किसी भी शासकीय कार्यालय अथवा स्थान पर किसी पार्टी विशेष अपना निजी समारोहध्कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकती। अगर उक्त शासकीय कार्यालय पर भाजपा द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया तो क्या कार्यालय प्रमुख की सहमति से यह कार्यक्रम आयोजित हुआए अगर उक्त कार्यक्रम कार्यालय प्रमुख के आदेश पर मनाया गया तो कार्यालय प्रमुख ने किस अधिकार से कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति प्रदान की। शासकीय कार्यालय जिला पशु रोग अनवेषण प्रयोगशाला के जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति ना हो। इस अवसर पर मनीष बघेल थांदला पार्षदए झाबुआ पार्षद अविनाश डोडियारए धूमा डामोरए वरुण मकवानाए कांग्रेस पदाधिकारी सुधीर भाबोरए प्रशांत बामनियाए विजय भाभरए बबलू कटाराए अरुण मकवाना नीरज मकवानाए वसीम सैयदए अरुण मकवानाए कमलेश सोनीए आनंद चौहानसहित अनेक युवक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बीएसएनएल की लचर नेटवर्क व्यवस्था को लेकर जिला कांग्रेस ने किया आक्रोश व्यक्त
झाबुआ । जिले में बीएसएनएस की लचर व्यवस्था को लेकर जिला कांग्रेस ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल की व्यवस्था दिनों.दिन लचर होती जा रही है। कई टेलीफोन तो कई दिनों तक बंद पडे रहते हैं। तथा मोबाईल की सीमें भी दम तोडती नजर आ रही है। ब्राडबेंड एवं बेंकों की लिंक फेल होने से लोगों की लेन.देन की असुविधा हो रही है। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरियाए जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौरए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोरए गेंदाल डामोरए कैलाश डामोरए मन्नालाल हामडए अग्निनारायण सिंहए केमता डामोरए सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीएसएनएल की सेवाओं से आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ना तो इंटरनेट ;ब्राडबेंडद्ध बराबर काम कर रहें है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई दिनों तक तो टॉवर भी बंद पडे रहते है। शिकायत करने पर कहा जाता है कि गांव में टॉवर डीजल से चलते है किंतु डीजल की आपूर्ति नहीं हो पाने की वजह से टॉवर बंद पडें है। सुश्री भूरिया ने कहा कि बीएसएनएल की व्यवस्था अगर जल्द नहीं सुधारी गईतो जिला कांग्रेस टेलीफॉन एवं सीमों को इकट्ठा कर उनकी होली जलाएगी।
वार्ड नं 07 एवं मंडी के सामने स्थित शराब की दुकान को हटाने हेतु युवक कांग्रेस ने सोंपा ज्ञापन
झाबुआ । आज युवक कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 07 ;कुम्हार वाडेद्ध एवं मंडी के सामने स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान का स्थान परिवर्तन कर अन्यत्र ले जाने हेतु लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया एवं शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष गौरव सक्सेना के नेतृत्व में युवाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड क्रमांक 7 ;कुम्हारवाडेद्ध में एवं कृषि उपज मंडी के सामने वर्तमान में संचालित हो रही देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकान के आस.पास रहवासी ईलाका है और नजदीक ही आंगनवाडी केन्द्र है उक्त मार्ग कुम्हार वाडे से होते हुए बस स्टैण्ड को जोडता है जिसमें लोगों का आवागमन चालु रहता है। र्ग कुम्हार वाडे से होते हुए बस स्टैण्ड को जोडता है जिसमें लोगों का आवागमन चालु रहता है। जिससे रहवासियों को वहां से निकलने में असुरक्षा का सामना करना पडता है। तथा वार्ड क्रमांक 7 के पास में स्कुल संचालित हो रहा है जिसमें कम से कम 1500 बच्चे अध्यनरत है। इन छात्र.छात्राओं पर इसका प्रतिकुल प्रभाव पड रहा है जिससे अभिभावकों विशेषकर महिलाओं में भय की स्थिति बनी रहती है। मंडी के सामने की दुकान नेशनल हाईवे के बिल्कुल समीप संचालित हो रही है जो बिल्कुल नियमों के विरूद्ध है। सामने साप्ताहिक हाट बाजार लगता है जहां ग्रामीण एवं शहरी महिलाएं सामान खरीदारी करने आते है। मंडी के समीप मदिरा की दुकान स्थित होने के कारण दिनभर यहां पर शराबियों का अड्डा जमा रहता है जो महिलाओं पर अश्लिल फब्तियां कसते है जिससे महिलाओं में असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। युवक कांग्रेस ने कलेक्टर महोदय से निवेदन किया है कि उक्त दुकानों को नियमानुसार अन्यत्र ऐसी जगह स्थापित करें जहां किसी को कोई प्रकार का कष्ट ना हो। अगर उक्त दुकाने 10 दिवस में अन्यत्र स्थापित नहीं की जाती है तो युथ कांग्रेस उग्र आंदोलन करने से भी नहीं चुकेगीए जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग की रहेगी। इस अवसर पर मनीष बघेल थांदला पार्षद ए झाबुआ पार्षद अविनाश डोडियारए धूमा डामोरए वरुण मकवानाए युवा कांग्रेस पदाधिकारी सुधीर भाबोरए प्रशांत बामनियाए विजय भाभरए बबलू कटाराए अरुण मकवाना नीरज मकवानाए वसीम सैयदए अरुण मकवानाए कमलेश सोनीए आनंद चौहान सहित अनेक युवक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ग्राम मोद में परमार परिवार का मकान जला, विधायक ने दी आर्थिक सहायता
झाबुआ । सोमवार को गा्रम पंचायत कुण्डला के गा्रम मोद निवासी थावरिया पिता हुमला परमार का प्रातः 11 बजे मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा मकान को आग के लपेटे में आ गया । आस-पास के गा्रमीणो ने आग बुझाने का प्रयास किया जब तक पूरा मकान आग के हवाले हो गया था,। जैसे ही शांतिलाल बिलवाल विधायक झाबुआ , को गा्रमीण द्वारा दूरभाष पर अवगत करवाया तत्काल विधायक गा्रम मोद पहूंचे तथा अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व झाबुआ को अवगत करवाया गया ,। श्री बिलवाल ने विधायक जनसम्पर्क निधि से दस हजार रूपये दिये जाने की घोषणा मौके पर ही गई । शांतिलाल बिलवाल विधायक झाबुआ के साथ श्री मेजिया कटारा पूर्व मण्डल अध्यक्ष झाबुआ, सरमा भूरिया, धुलू गणावा आदि गा्रमीण जन उपस्थित रहकर घटना घटित परिवार की मदद की गई ।
श्री उपाध्याय नागरिक बैंक झाबुआ के संचालक सहयोजित ।
झाबुआ । नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ की आयोजित संचालक मंडल की बैंठक मे बैंक के संचालक के रिक्त पद पर अध्यक्ष महोदय श्री लक्ष्मीनारायणजी पाठक की अनुषंसा पर रानापुर के बैंक सदस्य श्री विठ्ठलकुमार उपाध्याय को सहयोजित किया गया । बैंक के संचालक मनोनयन पर श्री उपाध्याय को बैंक के उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम प्रजापति, श्रीमती किरण शर्मा, संचालक श्री फकीरचंद्र राठौड़, डाॅ भगवानदास काबरा, शैलेष दुबे, अनोखीलाल मेहता, नामदेव आचार्य, विजय नायर, राजेन्द्र उपाध्याय तथा बैंक के सदस्यो ने बधाई देते हुवे श्री पाठकजी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
पटवारियो एवं राजस्व निरीक्षको की कलमबंद हडताल हुई शुरू, प्रषासन के महत्चवपूर्ण कार्यो पर
झाबुआ । अपनी छःसूत्रीय मांगे प्रदेश सरकार द्वारा आश्वासन एवं वादा किये जाने के बाद भी पूरी नही करने को लेकर प्रदेश स्तरीय आव्हान पर जिले में भी प्रत्येक तहसील स्तर पर पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर कलमबंद हडताल सोमवार से शुरू कर दी है । मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा में जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर तहसील प्रांगण झाबुआ मंे उपस्थित रहकर पटवारियो एवं राजस्व निरीक्षको ने कलमबंद हडताल प्रांरभ कर दी । जो अनिश्चित काल तक चलेगी । तहसील कार्यालय परिसर मे आयोजित धरने पर म.प्र. पटवारी संघ के मार्गदर्शक हेमराज गवली पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा तहसील अध्यक्ष नानुराम मेरावत, हेमेन्द्र कटारा, गोविन्द हाडा, अभय व्यास, रेखा बिलवाल, लक्ष्मी गणावा, लालसिंह गणावा, दोलत डामोर, महेन्द्र सोलंकी, नटवर कसोटिया, बाबूलाल सोनी, गोविन्द पटेल, राजाराम पाटीदार, एवं राजस्व निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष इग्गूसिहं गणावा, कोटवार संघ के जिलाध्यक्ष दुल्ला काका,वही राजस्व निरीक्षक संघ से इक्कुसिंह गणावा, सूरेश निर्वाण, दिनेूश देवदिया, केशरसिंह हाउज्ञ, मुनालाल वास्केल, धनजी गरवाल, निलेश गुथरिया एवं राजेश जमरा सहित राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं कोटवार उपस्थित रहे। पटवारियों की मांग है कि उनके वेतनमान में सुधार व संशोधन किया जावे तथा कार्य एवं उत्तरदायित्व की तुलना अनुसार पटवारियों को पे ग्रेड-2800 व राजस्व निरीक्षकों को पे ग्रेड 3200 की जावे। वही भत्तो एवं मानदेयों के पुनरीक्षण की मांग करते हुए कहा गया है कि पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों को देय भत्तों एवं मानदेयों का कई वर्षो से पुनरीक्षण नहीं किया गया है। पटवारियों को अतिरिक्त हल्के का मानदेय 9 रूपये (तत्समय वेतन का 25 प्रतिशत ) वर्तमान वेतन का 25 प्रतिशत किया जाये। राजस्व निरीक्षकों को भी अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक सर्किल के लिये वेतन का 25 प्रतिशत मानदेय दिया जाये। राजस्व निरीक्षकों को स्टेशनरी भत्ता 50 रूपये दिया जाता है जबकि पटवारियों को 500 रूपये दिया जाता है। अतः राजस्वनिरीक्षकों को 1500 रूपये किया जावे एवं पटवारियों को 1000 रुपये किया जाये। यात्रा भत्ता पुनरीक्षण कर पटवारियों को 1000 रूपये एवं राजस्व निरीक्षकों को 3000 किया जावे। वही समयमान वेतनमान के तहसत समयमान वेतनमान की मांग उठाते हुए कहा गया है समान पे ग्रेड में पदोन्नत पटवारी से राजस्व निरीक्षकों का वेतन निर्धारण में वित्त विभाग के आदेष क्रमांक 8-5/1176/2011/नियम /चार/भोपाल दिनांक 31 दिसंबर 2011 के अनुसार 3 प्रतिषत के दर से वेतन वृध्दि का लाभ दिया जाये। प्रदेष के सभी राजस्व निरीक्षकोंको व्दितीय समयमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण उनसे जूनियर कर्मचारी अधिकवेतन प्राप्त कर रहे हैं। यह विसंगति दूर की जाये। पटवारी पदोन्नत सभी राजस्व निरीक्षकों कोउनकी कुल सेवा अवधि 10 एवं 20 वर्ष पूर्ण होने पर शासन के नियमानुसार समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाये। वित्त विभाग के आदेश क्र. एफ -11/1/2008/नियम/चार /भोपाल दिनांक 24/01/08 कंडिका 08 के अनुरूप लाभान्वित किया जावे । पटवारियों की यह भी मांग है कि प्रदेश में अन्य विभागों की तरह ही राजस्व विभाग के सभी पदों पर सीधे पदोन्नति दी जाये। समस्त प्रकार की विभागीय परीक्षाओं के स्थान पर सीधे वरिष्टता के आधार पर लाभ दिया जाये। पटवारी से राजस्व निरीक्षक 100 प्रतिशत तथा राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार 50 प्रतिशत तथा राजस्व निरीक्षक से सहायक अधीक्षक भू अभिलेख 100 प्रतिषत पदोन्नति दी जाये। तथा वर्तमान कार्य एवं उत्तरदायित्व के अनुसार पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों को तकनीकी पद घोषित किया जाकर राजस्व अभिलेख में प्रविष्टि हेतु लागू नवीन तकनीकी वेवसाइट वेव जीआईएस का, उपयोगकर्ता के कार्यों के संचालन की दृष्टि से सरलीकरण ( पटवारी संघ व्दारा प्रस्तुत बिन्दुवार जटिलताओं का ) किया जाकर आवश्यक प्रषिक्षण व संसाधन -लेपटाॅप व इण्टरनेट डाटा उपलब्ध कराया जावे। जब तक इस बिंदु 5 की मांग पूरी नहीं की जाती राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी व्दारा ईटीएसएम एवं वेव जीआईएस पर कोई कार्य नहीं किया जावेगा। वही पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों के पद स्थापना का मूल आधार जिला स्तरीय होता है अतः नियुक्ति,पदस्थापना एवं स्थानांतरण जिला स्तर पर किये जावे । प्रदेश स्तरीय लगाया गया प्रतिबंध समाप्त किया जावे । राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियो की हडताल से राजस्व न्यायालय के कार्य, आय-जाति, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, बी.पी.एल. सर्वे, गणना कार्य, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, बीपीएल सर्वे जांच, कृषि संगणना कार्य, जन सुनवाई, कृषि मेला, गा्रमोदय से भारत उदय, भू राजस्व वसूली, इत्यादि कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित होंगें । पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष मुलेवा ने कहा कि आन्दोलन मांगें पूरी नही होती तब तक चलता रहेगा तथा सभी पटवारी एक जूट होकर आन्दोलन को सफल बनाने में कृत संकल्पित है ।
कलेक्टर ने गाॅव में प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय, निर्माण के लिए सरपंचो संे की बात
- कलेक्टर ने सरपंचो से किया सीधा संवाद
झाबुआ । कलेक्टर सरपंच संवाद कार्यक्रम के प्रभावी परिणाम अब सामने आने लगे है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा संवाद कर गाॅव की समस्या जानकर उनका निराकरण प्राथमिकता से किया जा रहा है। इससे प्रोत्साहित सरपंच अब खुलकर गाॅव की समस्या बता रहे है। इस काम में महिला सरपंच भी पीछे नहीं है। आज ग्राम पंचायत मातासुला की महिला सरपंच श्रीमती कल्पना ने कलेक्टर से चर्चा कर गाॅव की समस्या बताई। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाडी केन्द्र प्रधानमंत्री आवास एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में सरपंचो को आ रही समस्याओं को जानने के लिए सरपंचों से दूरभाष पर चर्चा की एवं समस्याएं जानी। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सरपंचों को गाॅव से कुरीतियों जैसे दहेज दापा बाल विवाह डाकन इत्यादि कुरीतियों को दूर करने के लिए सलाह दी एवं गाॅव के हर घर में शौचालय बनवाने के लिए समझाईश दी। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कलेक्टर कार्यालय से फोन लगाकर सरपंचों से पूछा ग्राम पंचायत में कोई समस्या हो, तो बताये। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत देवझिरी पण्डा, मेघनगर ब्लाक की जामनिया, रामा ब्लाक की दूधीखेडा, राणापुर की मातासुला, थांदला ब्लाॅक की सेमलिया नारेला एवं पेटलावद की मातापाडा पंचायत के सरपंचों से चर्चा कर उनसे समस्याएं जानी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने चर्चा के दौरान सभी सरपंचों को गाॅव में शौचालय निर्माण करवाने एवं रोजगार गांरटी योजनांतर्गत मजदूरों को काम उपलब्ध करवाने गांव के सभी पात्र हितग्राहियो के यहाॅ प्रधानमंत्री आवास बनवाने की बात कही। चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत मातासुला ब्लाक राणापुर के सरपंच ने ग्राम पंचायत में शासकीय योजनाओं को क्रियान्वयन की स्थिति ठीक बताई ग्राम पंचायत जामनिया एवं देवझिरी पण्डा के सरपंच ने पेयजल समस्या का समाधान करवाने के लिए मांग की। ग्राम पंचायत सेमलिया नारेला ब्लाक थांदला के सरपंच ने गांव के पात्र हितग्राहियो के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में जुडवाने एवं गांव के किसानो के यहां स्प्रिंकलर सिंचाई की व्यवस्था करवाने की मांग की। हर सोमवार को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ब्लाक की 6 ग्राम पंचायतो के सरपंचों से 10.30 से 11 बजे के मध्य सरपंच से सीधे बात कार्यक्रम के तहत चर्चा करते है किसी सरपंच की यदि कोई समस्या हो, तो वे भी कलेक्टर महोदय को उनके मोबाईल नं. 722291555 पर समस्या वाटसाप पर मैसेज कर बता सकते है।
पुराने तालाबों के जिर्णोद्धार/सुदर्यीकरण/गहरीकरण कार्य ग्राम पंचायत करवाये
झाबुआ । जिला झाबुआ में गत वर्षो के अनेक पुराने तालाब है, जो कि गर्मी में सुख जाते है, जन प्रतिनिधियों द्वारा उनके जिर्णोद्धार/सुदर्यीकरण/गहरीकरण की मांग लगातार की जा रही है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सरपंच सचिव को निर्देशित किया है कि सभी तालाबों को तकनिकी मापदण्ड अनुसार जिर्णोद्धार/सुदर्यीकरण/गहरीकरण हेतु मौके पर चूने की लाईन डलवाये ताकि ग्रामीण लोग अपने साधनो से उपरोक्त तालाबों की मिट्टी/काप को अपने निजी उपयोग में ले सके। उपरोक्त कार्य जन सहयोग से ही किया जावेगा। इस हेतु ग्रामीणजन एवं जन प्रतिनिधि सहमत है। इस कार्य से तालाबो का गहरीकरण भी हो जाएगा एवं किसानो को उपजाउ मिट्टी भी मिल सकेगी।
म0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, सदस्य का भ्रमण 13 अप्रैल को
झाबुआ । म0प्र0 राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेडे एवं सदस्य श्रीमती सूर्या चैहान की संयुक्त बैच का आयोजन 13 अप्रैल को 12.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक सर्किट हाऊस झाबुआ में किया जावेगा।
खेल स्पद्र्धा में राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व किये जाने पर खिलाडी छात्र/छात्राओं को मिलते है बोनस अंक
झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय/शालेय राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडी छात्र/छात्राओं को बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वी एवं 12 वी में क्रमशः 10 एवं 05 बोनस अंक प्रदान किये जाते है। वर्ष 2016-17 में विभाग के अंतर्गत संचालित संस्थाओं से विभिन्न खेल स्पद्र्धा में राष्ट्रीय/शालेय राज्य स्तर में कुल 12 प्रतिभागियों को बोनस अंक दिये जाना प्रस्तावित है जिसके तहत खिलाडी छात्र/छात्राओं की संपूर्ण जानकारी एवं प्रस्ताव तैयार कर माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल को प्रेषित किये गये है। इस संबंध में सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर ने सभी संस्था प्रमुखो को निर्देशित किया है कि नवीन शैक्षणिक सत्र में विद्यालयों में प्रतिदिन एवं अनिवार्य रूप से खेल गतिविधियों का संचालन किया जावे।ताकि खेल प्रतिभाओं को को बोनस अंको का लाभ भी मिल सके।
नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए आरक्षण प्रक्रिया 19 अप्रैल को
झाबुआ । म0प्र0 नगरपालिका अधिनियम 1994 के नियम 5 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए 19 अप्रैल को झाबुआ जिले की नगरपालिका झाबुआ, नगरपरिषद पेटलावद, थांदला, रानापुर में वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर सभागृह झाबुआ में 11.00 बजे से की जावेगी। आरक्षण की प्रक्रिया के समय नागरिक/जनप्रतिनिधि/राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहेगे।
कृषि महोत्सव की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
झाबुआ । झाबुआ जिले में कृषि महोत्सव का आयोजन 15 अप्रैल 2017 से 02 मई 2017 तक किया जाएगा। महोत्सव के कुशल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक समन्वय से ‘‘ग्रामोदय से भारत उदय कार्यक्रम‘‘ एवं कृषि महोत्सव की प्रतिदिन की ग्रामवार, क्षेत्रवार गतिविधियों एवं प्रदत्त लाभ/कार्यवाहियों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट विकासखण्ड स्तर से प्राप्त कर वरिष्ठालय को भेजने, आॅन लाईन अपलोडिंग करने कृषि क्रांति रथ भ्रमण के दौरान आने वाली कठिनाईयों के त्वरित निराकरण इत्यादि कार्यो हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07392-244241 है। नियंत्रण कक्ष के लिए श्री एस.एस.मोर्य सहायक संचालक कृषि 9893671952 को प्रभारी अधिकारी एवं श्री एस.एस.ओहरिया 9407103375 एवं श्री ब्रेजेश गोठवाला 9926487906 को सहायक नियुक्त किया गया है। तथा विकासखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष का भी गठन किया गया है। नियंत्रण कक्ष प्रातः 8.00 बजे से रात में रथ संबंधी दिवस की सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण होने तक संचालित होगा। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07392-244241 एवं म्उंपसण्ककंहतपरीं/उचण्हवअण्पद रहेगा। उक्त दल वरिष्ठालय द्वारा चाही जाने वाले जानकारी प्रेषित करने, प्रेस-नोट, महोत्सव समाप्ति उपरांत शासन को प्रेषितार्थ महोत्सव प्रतिवेदन संबंधी समस्त कार्यवाही सम्पादित करने हेतु जिम्मेदार होकर तत्संबंधी कार्यवाही करेगा।
शर्मा नारी सशक्तिकरण अवार्ड से सम्मानित
झाबुआ- राजस्थान की प्लेटिनियम युनिवर्सिटी ने झाबुआ की जुही शर्मा को नारी सशक्तिकरण को लेकर सम्मानित किया है। जुही शर्मा को यह सम्मान राजस्थान के उदयपुर शहर में रहते हुए किये गए सामाजिक कार्याें और कामकाजी महिला होने के बावजुद एमएलएसयु युनिवर्सिटी के विधि संकाय में टाॅप करने के लिये दिया है। जुही शर्मा ने उदयपुर में नारी सशक्तिकरण को लेकर आयोजित मैराथन भी जीती थी। कामर्स और व्यापार प्रबंधन में स्नातक जुही शर्मा इसी वर्ष राजस्थान से ही महिला सशिक्तरण को लेकर ही पीएचडी कर रही है। उनकी इन्ही उपलब्धियों के आधार पर नारी सशक्तिरण को लेकर यह सम्मान दिया गया। जुही शर्मा शहर के दिग्गज कांग्रेसी स्व ओम शर्मा की सुपुत्री है।
ईनामी कुख्यात डकैत विक्रम निनामा, निवासी सातसेरा,
- थाना मेघनगर-जिला झाबुआ पुलिस की गिरफ्त में
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ ने बताया कि ईनामी कुख्यात डकैत विक्रम निनामा के विरूद्ध थाना मेघनगर में अप.क्र. 306/16, धारा 307,34 भादवि का अपराध दिनांक 30.10.16 को कायम होकर उक्त अपराध में वह घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। फरार आरोपी को पकड़ने हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला श्री एन.एस. रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी विक्रम पिता धुलिया निनामा, उम्र 25 वर्ष, निवासी सातसेरा को ग्राम सातसेरा से घेराबंदी कर पकड़ा गया। कुख्यात ईनामी डकैत विक्रम निनामा थाना थांदला के अपराध क्रमांक 581/12, धारा 395,397 भादवि एवं थाना काकनवानी के अपराध क्रमांक 198/12, धारा 395,397 भादवि में भी फरार चल रहा था, जिस पर न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किये गये थे। कुख्यात ईनामी डकैत विक्रम निनामा के विरूद्ध राजस्थान राज्य में भी थाना आनंदपुरी के अपराध क्रमांक 258/16, धारा 458,395 भादवि, अपराध क्रमांक 263/16, धारा 458,394 भादवि तथा थाना सल्लोपाट के अप.क्र. 127/16, धारा 395,307 भादवि, अप.क्र.128/16, धारा 395,307 भादवि, थाना कलिजंरा के अप.क्र. 205/16, धारा 458,395 भादवि के अपराध कायम हुए थे। सभी 05 अपराधों में ईनामी डकैत विक्रम फरार चल रहा था। उल्लेखनीय है कि कुख्यात ईनामी डकैत विक्रम निनामा, राजस्थान राज्य में उक्त पांच डकैती की वारदात करने के बाद से ही फरार चल रहा था। कुख्यात ईनामी डकैत विक्रम निनामा गुजरात राज्य के थाना ग्रामीण दाहोद के अपराध क्रमांक 260/12, धारा 302,394,397,114 भादवि में फरार चल रहा था। उल्लेखनीय है कि कुख्याती ईनामी डकैत विक्रम थाना झालोद, जिला दाहोद-गुजरात के अपराध क्रमांक 96/15, धारा 395,397,120-बी, 224 भादवि में झालोद जेल से जेल प्रहरी की रायफल लेकर अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। गुजरात पुलिस द्वारा कुख्यात डकैत विक्रम की गिरफतारी पर 15,000/- रू. का ईनाम घोषित किया गया था। कूख्यात ईनामी डकैत विक्रम निनामा राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश राज्य में डकैती की कई वारदात कर चुका है, यह बदमाश कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम के अथक प्रयासों से डकैत विक्रम निनामा को गिरफतार करने में मेघनगर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। ईनामी कुख्यात डकैत को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मेघनगर निरीक्षक के.एल.डांगी, उप निरीक्षक के.एस.चैहान, प्र.आर. 373 मुकेश एवं आर. 347 मनोहर की सराहनीय भूमिका रही है। ईनामी कुख्यात डकैत विक्रम निनामा की गिरफ्तारी पर क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है। उक्त सराहनीय सफलता पर पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री महेश चंद जैन ने पुलिस टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । पिडीता ने बताया कि अपने घर के पास नहर पर गई थी जहां आरोपी सावन उर्फ सोमला पिता हिरा बारिया निवासी रूपापाडा द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर इच्छा के विरूद्ध खोटा काम (बलात्कार) किया व जान से मारने की धमकी दी। गुमशुदा क्र. 35/17 की जांच पर से थाना मेघनगर मे अपराध क्रं.121/17, धारा 363, 366, 376(द)(2), 506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । फरियादी कालूसिंह पिता मडिया पारगी उम्र 47 वर्ष निवासी नागनखेडी ने बताया कि मेरी लडकी कु. मंजुला उम्र 15 वर्ष व संदेही आरोपी मुकेश पिता सकलू डामोर नि. लाडपुरा घर से दोनों जंगल में ढोर चराने गये थे जो घर वापस नहीं आये शंका है कि आरोपी मंजुला को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण थाना मेघनगर मे अपराध क्रं.121/17, धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
समान लेने के बहाने दुकान से उडाए नकदी
झाबुआ । फरियादी विकास पिता अशोक जैन उम्र 32 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात आरोपी फरियादी की कटारिया जनरल स्टोर पर सामान लेने के लिये आया था फरियादी के अंदर सामान लेने चले जाने पर गल्ले में रखे नगदी 18,000 रूपयें चुराकर ले गया। प्रकरण में कोतवाली में अपराध क्रं. 277/17 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार 1,47,500/-रूपये के गहने व मोबाईल जप्त
झाबुआ । थाना कोतवाली जिला झाबुआ के कस्बे में दिनांक 06.02.17 की रात्री में फरियादी प्रद्युम्न जैन पिता बसंत लाल जैन उम्र 40 वर्ष निवासी सुभाष मार्ग झाबुआ के घर में ताला सामने से लगा होने पर अज्ञात बदमाश द्वारा ताला तोडकर अलमारी में से एक सोने का मंगलसूत्र (हार) व एक जोड सोने के कान के टाप्स, व एक मोबाईल लावा कंपनी का व पलंग पर पडा हुआ कंबल चोरी कर के ले गये थे जिसमें थाने पर अपराध क्र. 81/17 धारा 457, 380 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान चोरी किया हुआ मोबाईल में आरोपी राकेश पिता गुला मेडा निवासी रेतालुंजा चैकी पिटोल थाना कोतवाली ने मोबाईल से फरियादी की सीम निकाल कर अपनी सीम डाल दी थी। जो चोरी किया हुआ मोबाईल टेªसिंग में डाला था। आरोपी राकेश का नंबर उस मोबाईल में आने से टेªस होने से आरोपी राकेश को पकड कर पूछताछ की गई। जो जुर्म स्वीकार किया व अपना साथी शैतान पिता बोडा वसुनिया निवासी राणापुर के साथ चोरी करना कबुल किया। आरोपी राकेश को दिनांक 05.04.17 को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया। आरोपी ने चोरी किया हुआ मोबाईल, फरियादी के सोने के कान के टाप्स और लोहे की टामी जिससे ताला तोडा था , वह अपने घर में छिपाना बताया। आरोपी से सामान जप्त किया गया व अपने अन्य साथी शैतान पिता बोडा वसुनिया निवासी मातासुला राणापुर के पास चोरी किया हुआ सोने का मंगलसूत्र होना बताया है। दिनांक 08.04.17 को आरोपी शैतान को गिरफ्तार कियाा गया व पूछताछ करने पर फरियादी के घर से चोरी किया हुआ कम्बल अपने घर के पास कडपी में छुपाना बताया जिससे आरोपी शैतान से कम्बल जप्त किया गया व चोरी किया हुआ मंगलसूत्र सोने का राणापुर में गोलू सोनी को 40,000 रूपयें में बैचना बताया था जो आरोपी गोलू पिता दिनेश सोनी से सोने का मंगलसूत्र दिनांक 09.04.17 को जप्त किया गया। धारा 411 भादवि का आरोपी बनाकर गोलू सोनी का गिरफ्तार किया गया। आरोपी शैतान थाना राणापुर का निगरानी बदमाश है, पूर्व से ही हत्या व डकैती का अपराध पंजीबद्ध है। थाना कल्याणपुरा क्षेत्र में दिनांक 19.12.07 को डकैती की थी जो अपराध क्र. 146/19.12.07 धारा 395 भादवि, थाना राणापुर का अपराध क्र. 129/22.06.05 धारा 302, 323, 395, 120-बी, 397 भादवि व 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है जिसमें न्यायालय द्वारा आरोपी को 10 साल की सजा हुई जो हाईकोर्ट इंदौर से बरी होकर आया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें