गृह मंत्रालय की सलाह मानने के लिए बाध्य नहीं: चुनाव आयोग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

गृह मंत्रालय की सलाह मानने के लिए बाध्य नहीं: चुनाव आयोग

ec-not-liable-to-obey-home-ministry-order
नयी दिल्ली, 10 अप्रैल, गृह मंत्रालय के सूत्रों ने आज बताया कि मंत्रालय की ओर से चुनाव आयोग को श्रीनगर में चुनाव नहीं कराने की सलाह दी गई थी। चुनाव आयोग ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव आयोग देश के किसी भी हिस्से में मतदान कराने के लिए स्वतंत्र है और गृह मंत्रालय की सलाह मानने के लिए बाध्य नहीं है। गृह मंत्रालय में मौजूद सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने चुनाव आयोग को श्रीनगर में चुनाव के लिए अनुकूल स्थिति नहीं होने की सलाह दी थी। कल जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के दौरान विभिन्न जगहों पर पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के दौरान सुरक्षा बलों की ओर से की गयी गोलीबारी में आठ युवकों की मौत हो गयी थी और कई अन्य घायल हो गये। हिंसा कारणों की वजह से मात्र 7.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि राज्य सरकार की योजना राज्य में पंचायत चुनाव कराने की भी थी। राज्य सरकार ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए की गई तैयारियों को लेकर चुनाव आयाेग की प्रशंसा भी की थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से राज्य में पंचायत चुनाव के लिए सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे जिसको लेकर पुलिस ने राजनीतिक नेताओं के अलावा उम्मीदवारों की सुरक्षा भी बढ़ा दी थी। चुनाव आयोग ने कहा कि यदि राज्य में पंचायत चुनाव कराने के लिए स्थिति अनुकूल है तो संसदीय चुनाव कराना भी संभव है। चुनाव आयाेग ने कहा कि गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी चुनाव के दौरान केवल केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल उपलब्ध कराने की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: