सांसद भूरिया ने दी नगर में सौगात। प्रचण्ड गर्मी में मिलेगी जनता को राहत।
झाबुआ । नगर के कई वार्डो में हैडपंप की कमी को पूरा करने और वार्डो के राहवाशिओ की अति आवश्यक मुलभुत समस्या को पूरा करने के उद्धेश को लेकर वार्ड क्रए 7 के पार्षद अब्दुल रशीद कुरैशी वार्ड 11 से धूमा भाबर वार्ड 15 से वरूड मकवाना वार्ड 16 से अविनाश डोडियार पार्षदों दवारा छेत्रिय सासद कांतिलाल भूरिया को अपने वार्डो मेंी जनता की जल पूर्ति की माग को पूरा करने के लिये मांगपत्र सोपा गया था सासद भूरिया दुआरा शीघ्रता के साथ ही निराकरण करते हुए 4 वार्डो में हैडपंप खनन को मंजूरी प्रदान कर दी। सोमवार को कुम्हार मोहल्ले ए दिलीप गेट एचर्च कालोनी एमोजी पाडा में हैडपंप खनन हुआ इस अवसर पर शांति प्रजापत ए कैलाश प्रजापतए अमिरचंद परमारए हेमचन्द गरवालएलीला मंदौड़ पेमा प्रजापत एकमजि गुंड्या अनीता भूरिया नाहर सिंग दस्सूइ वसुनिया ने सांसद भूरिया के प्रति आभार प्रकट कर पार्षदओ के प्रति धन्यवाद प्रेषित किआ उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिट्वेल ने दी आभार प्रकट कर पार्षदओ के प्रति धन्यवाद प्रेषित किआ उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिट्वेल ने दी धन्यवाद प्रेषित किआ उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिट्वेल ने दी के प्रति धन्यवाद प्रेषित किआ उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिट्वेल ने दी
पिटोल मे तीन दिनी हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन हुआ।
पिटोल । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पिटोल गाॅव से 1 किलोमीटर दुर पहाड़ी पर बसे हनुमानगढ़ी पर हनुमानजी का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया गया जिसमे 9 तारीख को शाम 4 बजे हनुमानगढ़ से हनुमानजी कि भव्य शोभा यात्रा निकाली जिसमें जिसमें नगर के सभी वर्ग , धर्म के लोगो ने स्वेच्छा से अपने व्यापारीक प्रतिष्ठान को बन्द रखा एवं शोभा यात्रा को सफल बनाया। शोभा यात्रा नगर भ्रमण कर पुनः हनुमानगढ़ी पहूची। इसके पश्चात् आरती कर प्रसादी वितरण की गई। दूसरे दिन रात्री में ग्रामीणो के द्वारा भजन मण्ड़ली का आयाजन किया गया। अन्तिम दिन 11 तारीख को सुबह 5.30 बजे मंगला आरती हुई जिसमें नगर के सभी लोगो ने हिस्सा लिया इसके पश्चात् हवन पुजन कर मन्दिर पर नवनिर्मीत शिखर पर ध्वजारोहण एवं कलश स्थापना कि गई तथा दोपहर 12 बजे महाआरती के पश्चात् विशाल भण्ड़ारे का आयोजन किया गया जिसमे पिटोल सहीत समीप के गाॅवो एवं गुजरात राज्य के आदिवासी ग्रामीणो करीब 40 गाॅवो के ग्रामीणो ने महाप्रसादी का लाभ लिया। भण्ड़ारा दोपहर 12 बजे से शाम 6.30 बजे तक चला ।
जिला चिकित्सालय में मित्रमंडल ने जल मंदिर प्याउ का किया शुभारंभ
- समिति के सदस्य भी प्याउ के लिये देगें सेवा
झाबुआ । प्यासे को पानी पीलाने से अधिक पूण्य का काम कोई नही होता है । जिला चिकित्सालय में पानी की कमी चलते तथा ग्रीष्मकाल में मरीजों एवं उनके परिजनों के लिये शीलत एवं शुद्ध पानी की लम्बे समय से दरकार रही है और आज वह सपना पूरा हुआ है जब नगर के समाजसेवियों ने मिल कर जिला चिकित्सालय परिसर में ही ओपीडी स्लीप कांउटर के पास ठण्डे पानी की प्याउ, आजाद जल मंदिर का हनुमान जयंती के अवसर पर शुभारंभ किया है । इसके लिये सभी सहयोगी जन धन्यवाद एवं साधुवाद के पात्र है, उक्त उद्बोदन जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डा. आरजी कौशल ने आजाद जल मंदिर के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कही । जिला चिकित्सालय मेन गेट के सामने ही समाजसेवा करने वाले मित्रों ने मिल कर ग्रीष्मकाल को देखते हुए पानी की प्याउ की स्थापना की है जहां चैबिसों घण्टे शीतल एवं शुद्ध जल मरीजों एवं उनके परिजनों को मिल सकेगा । प्याउ के शुभारंभ के पूर्व सिविल सर्जन डा. कौशल ने अस्पताल गेट पर स्थापित श्री शिरडीवाले साई बाबा की प्रतिमा की पूजन करने के बाद श्रीफल फाोड कर तथा फीता काट कर जल मंदिर का शुभारंभ किया । इस अवसर पर अजय पोरवाल, रमेश कटारिया, बंटी ब्रजवासी, यज्ञेश उपाध्याय राजेश मेहता, कीर्ति भावसार, विक्रम सिसौदिया, आशीष चतुर्वेदी अमीत शर्मा, संजय कटकानी, अजय रामावत, हेप्पी पडियार सहित बडी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे । श्री पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्याउ का समुचित संचालन करने की व्यवस्था की गई है तथा समिति मित्र मंडल के सदस्य भी बारी बारी से प्याउ पर बैठक पर पानी पीलाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करेगें ।
जनसुनवाई में आवेदक पहुॅचे समस्या लेकर कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लिए आवेदन
झाबुआ । आज 11 अप्रैल को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लिये। आवेदको से आवदेन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में लता पति कमलेश एवं मन्ना पति रालू, रजिना पति कलसिंह निवासी ग्राम तलावली तहसील झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। नानजी पिता सोमा निवासी ग्राम तम्बोलिया तहसील पेटलावद ने निजी राजस्व भूमि का सीमांकन करवाकर वन विभाग से निजी भूमि वापस दिलवाने के लिए आवेदन दिया। मकना पिता हिमा निवासी ग्राम मलवान तहसील झाबुआ ने स्वीकृत कपिल धारा कूप की शेष राशि 35 हजार 740 रूपये का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। सरपंच ग्राम पंचायत भीम फलिया तहसील झाबुआ ने मुक्तिधाम निर्माण की स्वीकृति के लिए आवेदन दिया। विकलांग जाम्बुडा पिता जोखला निवासी ग्राम खेडी तहसील झाबुआ ने बेटरी चलित तीन पहिया सायकिल के लिए आवेदन दिया। पंकज नागर निवासी गोपाल काॅलोनी झाबुआ ने निजी भूखण्ड के समीप लगी डी.पी. हटवाने के लिए आवेदन दिया। सरपंच ग्राम पंचायत गोदडिया ब्लाक पेटलावद ने ग्राम पंचायत के ग्राम नवापाडा एवं गोविंदपुरा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क बनवाने के लिए आवेदन दिया। केशरिया, मुकेश, प्रकाश, भारत, राजेन्द्र निवासी ग्राम सजेली सुरजी मोगजीसाथ ब्लाक मेघनगर ने शौचालय की प्रोत्साहन राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। सरपंच ग्राम पंचायत नौगावा ब्लाक थांदला ने ग्राम पंचायत में पेयजल परिवहन के लिए पेयजल टेंकर पूर्व सरपंच से वापस दिलवाने के लिए आवेदन दिया।
जनशिकायत के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करे, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ । सभी कार्यालय प्रमुख जनशिकायत सी.एम.हेल्पलाइन, जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने समयावधि पत्रो ंकी समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में एसडीएम श्री दिलीप कपसे, सीईओ पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्देश दिये गये कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था के लिए सभी एसडीएम. पीएचई के साथ समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करे। बैठक में विभागवार, सी.एम.हेल्प लाइन, समयावधि पत्रों, जनशिकायत जनसुवाई की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।
नगरीय निकाय चुनावो में अथ्यर्थी आॅन लाईन नाम निर्देशन पत्र भर सकेगे
झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर.परशुराम ने इंदौर संभाग के नगरीय निकायों के आगामी जून माह में होने वाले आम निर्वाचन से संबंधित तैयारियों व फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के सतत् पुननिरीक्षण कार्य की प्रगति की जिलावार समीक्षा के दौरान कहां कि निर्वाचन बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन के लिए निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण गंभीरता व परिपूर्णता के साथ व्यवस्थित तरीके से की जायें। निर्वाचन कार्यों में कहीं भी कोई त्रुटि की गुंजाईश नहीं रहना चाहिये। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग नाम निर्देशन-पत्र भरने की प्रक्रिया में बदलाव कर रहा है। आगामी नगरीय निकाय चुनावों में अभ्यर्थी अब अपना नाम निर्देशन-पत्र ऑन लाईन भर सकेंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिये रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में फेसिलेटेशन सेंटर भी बनाया जायेगा। मतदाता सूचियां त्रुटिरहित तथा शुद्ध हों, मतदाता सूची में किसी भी मतदाता के नाम का दोहराव न हो। वहीं जो मतदाता पात्र हैं उनके नाम मतदाता सूची में आवश्यक रूप से जोडे जायें। सेंस गतिविधियाँ आयोजित कर महिला मतदाताओं के नाम जोडने पर विशेष ध्यान दिया जाये। नामावली में लिंगानुपात के मान से महिला मतदाताओं के नाम शामिल हों। मतदान केन्द्रों का संबंधित क्षेत्र के एसडीएम व एसडीओपी मौके पर जाकर सत्यापन करें तथा संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाण-पत्र भिजवायें। मतदान केन्द्र बनाने के लिये नवीन भवनों को प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने ऑन लाईन वोटर रजिस्ट्रेशन पर भी ध्यान देने के निर्देश दिये।
निर्वाचक नामावली में आधार व मोबाइल नम्बर फीड करवाये जाये
निर्वाचक नामावली में आधार सीडिंग व मोबाइल नम्बर फीड करने की कार्यवाही की जाये, जिससे मतदाताओं की पहचान आधार से हो सकेगी एवं मोबाईल नम्बर दर्ज होने से मतदाता को ई-पर्ची मोबाईल पर भेजी जा सकेगी। मतदान के लिये मान्य दस्तावेजो के साथ ही ई-पर्ची भी मतदान के लिये मान्य होगी।
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दौरान सभी नोडल अधिकारी आवंटित ग्राम पंचायत की पूरी कार्य योजना उसी दिन बनाये-कलेक्टर
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अध्भियान के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी, आवंटित ग्राम पंचायत की संपूर्ण कार्यवाही का प्रतिवेदन ग्राम संसद आयोजन के दिन ही जिला मुख्यालय को उपलब्ध करवाये। अभियान में लापरवाही पर कडी कार्यवाही की जाएगी। अभियान की शुरुआत 14 अप्रेैल बाबा साहब के जन्मदिवस से औपचारिक रूप से होगी। शासन के निर्देशानुसार इस अभियान के प्रथम दिन में ग्राम सभा का आयोजन होगा, दूसरे दिन महिला पंचायत का आयोजन किया जाएगा तीसरे दिन किसान सभा का आयोजन होगा जिसमें कृषकों की आय को दुगुना करने के लिए वैज्ञानिक तरीके से कृषि और आधुनिक कृषि के लिए कृषि वैज्ञानिक अपनी सलाह किसानों को देंगे। हर गांव में किसान रथ भ्रमण करेगा, इस अभियान में बच्चों और महिलाओ के स्वास्थ परीक्षण और उनके इलाज की सभी व्यवस्थाओ को किया जाएगा, किसानों के परिवार की आय कम से कम 10 हजार रुपए हो इसके लिए सभी आवश्यक तकनीकी ज्ञान उपलब्ध करने के साथ मदद भी की जाएगी। ग्राम सभा में शान्तिधाम, खेल का मैदान, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन के प्रस्ताव को मंजूर कर कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी, सुदूर ग्राम में संपर्क के लिए पक्की सड़को का निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध होने पर सामाजिक वानिकी के तहत वृक्षारोपण की कार्य योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। ओडीएफ ग्राम पंचायत में ठोस तरल प्रबंधन का कार्य किया जाएगा, अभियान में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा और पात्रों को शामिल कर अपात्रों को बाहर किया जाऐगा। पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियो को सूचीबद्ध कर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की मानीटरिंग के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने ग्राम संसद के तीनों दिन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। पहले दिन आयोजित होने वाली ग्राम सभा मे ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में चर्चा कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा एवं विकास के लिए दो वर्ष की कार्य योजना बनाई जाएगी। इसके लिए ग्राम संसद की मानीटरिंग एवं रिर्पोटिंग के लिए ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम संसद के दूसरे दिन महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं के बारे में चर्चा की जाएगी। दूसरे दिन की रिर्पोटिंग एवं मानिटरिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को नोडल अधकारी नियुक्त किया गया है। ग्राम संसद के तीसरे दिन कृषि संबंधी योजनाओं की चर्चा कर किसानो की आमदनी दुगुना करने की कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसके लिए कृषि कार्य से संबंधित विभाग पशु चिकित्सा विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिले को 852000 लीटर केरोसिन आवंटित
झाबुआ । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल द्वारा जिले के डीलरवार मेसर्स एम.आर.देसाई, झाबुआ को 312000 लीटर, मेसर्स एल.के. मेहता पेटलावद को 312000 लीटर तथा मेसर्स एस.आर. मिश्रा झाबुआ को 228000 लीटर इस प्रकार कुल 852000 लीटर केरोसीन का आवंटन माह अप्रैल 2017 हेतु जारी किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के समग्र पोर्टल की वेबसाईड ीजजचरूध्ध्देिंण्ेंउंहतंण्हवअण्पद पर उपलब्ध उचित मूल्य दुकानवार/निकायवार/ उपलब्ध केरोसीन आवंटन के आधार पर थोक केरोसीन डीलरवार, सेमी केरोसीन डीलरवार पुर्नरावंटन किया गया है। केरोसीन की वितरण मात्रा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में अन्त्योदय एवं प्राथमिक परिवार को 4-4 लीटर प्रति परिवार समान रूप से कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर अनुसार वितरण किया जायेगा। जारी पुर्नरावटन आदेशानुसार ब्लाक झाबुआ की दुकानो के लिए 167928 लीटर,ब्लाक रामा के लिये 131428 लीटर, ब्लाक रानापुर के लिये 135258 लीटर, ब्लाक मेघनगर के लिए 122534 लीटर, ब्लाक थांदला के लिए 138806 लीटर, ब्लाक पेटलावद के लिए 180630 लीटर केरोसीन माह अप्रैल 2017 के लिये आवंटित किया गया है।
अपहरण के दो अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । फरियादिया संगीता पिता छितु बबेरिया उम्र 32 वर्ष निवासी पिटोल ने बताया कि मेरी बहन गीता पिता छितु बबेरिया उम्र 17 वर्ष को आरोपी पवन पिता राजु साकुनिया नि. पिटोल का व बहला-फुसला कर भगा कर ले गया। प्रकरण थाना कोतवाली मे अपराध क्रं 280/17, धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. कालु पिता वाला कतिजा उम्र 50 वर्ष नि. कतिजापाडा ने बताया कि मेरी लडकी मिश्री उम्र 16 वर्ष घर से सोच के लिये जाने कहकर गयी थी जो घर वापस नही आयी जिसको संदेही आरोपी मन्ना पिता रामचंद खडिया नि. कतिजापाडा का बहला -फुसला कर भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 166/17, धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
छेड़छाड़ का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । फरि0 ने बताया की वह आरोपी शम्भु पिता रूपसिंग खराडी निवासी पंचपिपलिया की मो.सा. पर बैठकर शादी देखने बोयडी जा रही थी कि रास्ते में आरोपी ने मो.सा. रोक कर एक तरफ ले जाकर बुरी नियत से शरीर को हाथ लगाया । प्रकरण में थाना थादंला में अपराध क्रं0 160/17 धारा 354-ए (1) भादवि व 7/8 पास्को एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ऐंजेसी मे किया पांच लाख से ज्यादा का गबन
झाबुआ । फरियादी अनिरूद्वसिंह पिता किर्तीसिंह राठौर उम्र 33 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि आरोपी नविन पिता सुधाकर थोराट निवासी झाबुआ का फरि. की एजेंसी में लेन देन का कार्य देखता था जिसमें आरोपी ने 5,31,631/-रू0 का गबन किया जो किस्तों में देने का वादा किया था बाद में अदा नही किया। प्रकरण थाना कोतवाली मे अपराध क्रं 278/17, धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के नाम पर कीठगी
झाबुआ । फरियादिया शारदा पति दिलीप मकवाना उम्र 38 वर्ष निवासी राणापुर ने बताया कि आरोपिया निर्मला गोलाने निवासी जेल काॅलोनी झाबुआ ने फरियादिया व अन्य लोगों से सरकारी योजना में लाभ दिलाने के नाम पर फार्म भरने के लिये प्रत्येक से 550/-रू0 की मांग कर ठगी की गई। प्रकरण थाना कोतवाली मे अपराध क्रं 279/17, धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दुकान के नोकर ने की मोबाईल की चोरी
झाबुआ । फरियादी अभिषेक पिता जितेन्द्र मिण्डा उम्र 32 वर्ष निवासी थादंला ने बताया कि आरोपी सौरभ पिता कन्हैयालाल वर्मा निवासी थादंला का फरि. की मोबाईल मैजिक दुकान पर नौकर था व कुल 60 नग मोबाईल धीरे-धीरे दुकान से चोरी कर ले गया। प्रकरण में कोतवाली में अपराध क्रं. 277/17 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी विशाल पिता मदनलाल राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी पारा के अवैध कब्जे से 1900/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया एवं आरोपी खेमचंद पिता बच्चु गुण्डिया उम्र 30 वर्ष निवासी पिटोल के अवैध कब्जे से 720/-रू. की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 285,287/17 धारा 34-ए आब. अधि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गुम इंसान का प्रकरण कायमी
झाबुआ । फरि. मोहन पिता बदिया अमलियार उम्र 32 वर्ष नि. पिपलिया ने बताया कि मेरी लडकी रेखा उम्र 18 वर्ष घर से मेरी लडकी ममता व बहु रमीला के साथ झाबुआ बाजार से घर जा रही थी कि रास्तें में बिना बतायें कही चली गयी। प्रकरण में थाना मेघनगर में गुम इंसान क्रं.16/17 की कायमी कर विवेचना में लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें