के चंद्रशेखर राव दोबारा टीआरएस के अध्यक्ष चुने गये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

के चंद्रशेखर राव दोबारा टीआरएस के अध्यक्ष चुने गये

k-chandrasekhar-rao-was-elected-president-of-trs-again
हैदराबाद, 21 अप्रैल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को आज सर्वसम्मति से सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का दाेबारा अध्यक्ष चुन लिया गया। श्री राव आठवीं बार पार्टी के अध्यक्ष बने हैं। गृहमंत्री एन नरसिम्हा रेड्डी ने यहां बंजारा हिल्स स्थित टीआरएस के मुख्यालय ‘तेलंगाना भवन’ में श्री राव को सर्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। मंगलवार को नामांकन भरने की तिथि समाप्त होने के बाद श्री राव के अलावा और किसी का नामांकन पत्र नहीं था। अत: श्री राव को दोबारा अध्यक्ष चुना गया। श्री रेड्डी ने कहा, “सभी की इच्छा थी कि केसीआर ही पार्टी के अध्यक्ष बने रहें। उन्होंने 2001 में टीआरएस का गठन किया था।”

कोई टिप्पणी नहीं: