श्रीनगर,08 अप्रैल, कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग आज भूस्खलन की वजह से पांचवे दिन भी बंद रहा। सैकड़ों की संख्या में यात्री वाहन और जरुरी वस्तुओं से लदे ट्रक जवाहर सुरंग की तरफ कई स्थानों पर खड़े रहे। एक यातयात पुलिस ने यूनीवार्ता को बताया,“हमने कल यहां कुछ अवधि के लिये वाहनों को जाने की इजाजत दी थी लेकिन रामबन और रामसु के बीच ताजा भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटना के बाद दोबारा यातायात स्थगित करना पड़ा। दक्षिणी कश्मीर में साेपियां को जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड में ताजा हिमपात हुआ है। यह सड़क भी गत चार माह से बंद है। कश्मीर जाने वाले सैकड़ों वाहन जिनमें सब्जियां और जरुरी सामान हैं वह राजमार्ग बंद होने के कारण जम्मू,उधमपुर और नगरौटा में विभिन्न जगहों पर खड़े हैं जिस वजह से यहां जरुरी वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। सीमा सुरक्षा बल के जवान मशीनों और लोगों की सहायता से राजमार्ग साफ कराने के काम में लगे हुये है। यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीआरओ और यातायात पुलिस की अोर से हरी झंडी मिलने के बाद ही दोबारा यातायात शुरू किया जायेगा। वहीं श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग खासकर जोजिला दर्रा और जीरो पोइंट के पास हिमपात की ताजा घटना हुयी है जिसकी वजह से वहां बर्फ हटाने के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।
शनिवार, 8 अप्रैल 2017
कश्मीर राजमार्ग भूस्खलन की वजह से बंद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें